
कम फीस में बच्चों को मिलेगी अच्छी शिक्षा.
पुलिस पब्लिक स्कूल सबसे अगल इसलिए है क्योकि यहां कम शुल्क में बेहतर शिक्षा दी जा रही है. प्रदेश में जब नई सरकार ने कार्यभार संभाला उसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खाली पड़े भवन के मरम्मत कराने के आदेश दिए थे.
पुलिस पब्लिक स्कूल सबसे अगल इसलिए है क्योकि यहां कम शुल्क में बेहतर शिक्षा दी जा रही है. प्रदेश में जब नई सरकार ने कार्यभार संभाला उसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खाली पड़े भवन के मरम्मत कराने के आदेश दिए. साथ ही स्कूल को अच्छे से संचालित करने के निर्देश दिए थे. पुलिस विभाग ने इस दिशा में ना सिर्फ तेजी से काम किया बल्कि शिक्षा की अनिवार्यता और आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर तय समय में शिक्षा के मंदिर को प्रारंभ भी किया.
सीबीएसई की टीम ने किया था निरीक्षण
बीते दिनों सीबीएसई की विशेष टीम के निरीक्षण में पुलिस पब्लिक स्कूल में सभी मानक पूरे पाए गए थे, जिसके बाद स्कूल को मान्यता प्रदान की गई. पुलिस पब्लिक स्कूल कक्षा आठवीं तक संचालित हो रहा था. इस सत्र से यहां के छात्र-छात्राएं 9वीं में एडमिशन ले सकेंगे. स्कूल में पुलिसकर्मियों के अलावा आम नागरिकों के बच्चे भी पढ़ाई करते हैं. डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि इस स्कूल की खास बात है कि यहां पुलिसकर्मी ही शिक्षक की भूमिका निभाते हैं. सभी योग्यताएं पूरी करने वाले पुलिसकर्मियों को यहां पदस्थ किया गया है.यहां पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी भी सिखाई जाती है. इसके अलावा खेलकूद और अन्य गतिविधियां भी लगातार संचालित होती रहती हैं. स्कूल में कम्प्यूटर लैब, प्ले ग्राउंड, म्यूजिक क्लास जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. वर्तमान में स्कूल बिना किसी व्यवसायिक लाभ की अपेक्षा से संचालित किया जा रहा है. यही वजह है कि पुलिस पब्लिक स्कूल में फीस अन्य स्कूलों की अपेक्षा बहुत ही कम है. पिछले वर्ष स्कूल में 185 बच्चे अध्ययनरत थे. पुलिस पब्लिक स्कूल शिक्षा में पिछले साल 185 विद्यार्थी थे. वही इस साल छात्र-छात्राओं की संख्या 300 से पार हो गया है.
ये भी पढ़ें:
एक लाख प्रवासी मजदूरों की ‘घर वापसी’ के लिए कितना तैयार है छत्तीसगढ़?
कवर्धा: क्वारंटाइन सेंटर में घुसा शराबी जबरन मजदूरों के साथ सोया, अब कार्रवाई में फंसी पुलिस
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 7, 2020, 6:33 PM IST