- रात्रिभोज के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे ट्रंप-मेलानिया
- बनाए गए हैं खास व्यंजन, पान का भी किया गया इंतजाम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप मंगलवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनका स्वागत किया. अपने भारत दौरे के अंतिम दिन रात्रिभोज के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप ने वहां उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और मोदी कैबिनेट के कई मंत्रियों से मुलाकात की. इस दौरान इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी से भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुलाकात की. इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे और राष्ट्रपति ट्रंप और उनके बीच काफी बातचीत हुई.
राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के बाद जब अरुण पुरी से पूछा गया कि राष्ट्रपति भवन में डोनाल्ड ट्रंप का व्यवहार कैसा था तो उन्होंने कहा, ट्रंप न्यूयॉर्क से रहने वाले हैं और न्यूयॉर्क के लोग काफी रफ होते हैं, बिजनेस प्रवृत्ति के होते हैं. लेकिन जब डोनाल्ड ट्रंप मुझसे मिले तो काफी विनम्र थे, बात सुन रहे थे.
दो दिवसीय भारत दौरे के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका रवाना
अरुण पुरी ने आगे कहा, मैंने उन्हें बताया कि मैं इंडिया टुडे ग्रुप का एडिटर-इन-चीफ हूं. हमारे पास चैनल है इंडिया टुडे और आजतक. आजतक का व्यूअरशिप 15 करोड़ है तो उन्होंने कहा- वाओ, इतना बड़ा. मैंने उन्हें बताया कि आजतक अमेरिका में भी उपलब्ध है. आपकी भारत की पूरी जर्नी को वहां भी दिखाया गया है. इस पर ट्रंप ने कहा कि आप लोग शानदार काम कर रहे हैं, आगे भी करते रहें. मैं उनके विनम्र स्वभाव से काफी हैरान था. सब लोगों की बात उन्होंने काफी आराम से सुनी.
जब इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी से पूछा गया कि टीवी में जिस तरह की डोनाल्ड ट्रंप की इमेज है और आप उनसे आमने-सामने मिले तो क्या फर्क नजर आया तो इस पर अरुण पुरी ने कहा, टीवी पर ऐसा लगता है कि वह काफी अकड़ू हैं, कुछ भी बोल देते हैं. लेकिन वह बहुत विनम्रता और आराम से लोगों की बात सुन रहे थे. वहां काफी लोग थे तो वे हर किसी की बात सुनते गए.
ट्रंप ने की निंदा फिर भी भारत में दिए बयान से क्यों गदगद हुआ पाकिस्तान
आगे इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ और चेयरमैन से पूछा गया कि डोनाल्ड ट्रंप दो दिन की भारत यात्रा पर थे और उन्होंने कई बार कहा कि मैं इस सम्मान को नहीं भूलूंगा, आज उन्होंने अपने दौरे के अंतिम दिन क्या कहा? इस पर अरुण पुरी ने कहा, यह रिवाज होता है कि पहले भारत के राष्ट्रपति स्पीच देते हैं और फिर मेहमान.
राष्ट्रपति कोविंद के बाद जब ट्रंप खड़े हुए तो डायनिंग टेबर पर पोडियम लेकर आते हैं ताकि वो अपनी स्पीच वहां रखें तो राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मुझे इसकी जरूरत नहीं है तो बगैर कोई चीज देखे दिल से उन्होंने बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें और मेलानिया ट्रंप को कितनी खुशी हुई और कितना अच्छा लगा भारत आकर. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और बताया कि दोनों में कितनी अच्छी दोस्ती है और उन्हें यहां का दौरा बहुत अच्छा लगा. गौरतलब है कि दो दिवसीय भारत यात्रा के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार रात अमेरिका लौट गए.