बॉलीवुड के पावर कपल्स रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा अक्सर कैमरे पर साथ नजर आते हैं. फोटोग्राफर्स की भी दोनों से अच्छी दोस्ती हैं. इसके अलावा रितेश और जेनेलिया की टिकटॉक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होती है. हाल ही में रितेश देशमुख और जेनेलिया कुली नंबर 1 की रैप अप पार्टी पर पहुंचे थे.
भांजी की मेहंदी के लिए लेट हो रही थीं रवीना, किया ऑटो में सफर
पार्टी में भी जेनेलिया और फोटोग्राफर्स की दोस्त साफ नजर आई. जेनेलिया की फोटो क्लिक करते हुए पैपराजी इतने सहज थे कि वह उन्हें ‘वाहिनी’ यानी भाभी कहकर बुला रहे थे. वायरल हो रही वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि जेनेलिया की तस्वीरें क्लिक करते हुए वह कितने सहज थे.
View this post on Instagram
#geneliadeshmukh and #riteshdeshmukh today for #coolieno1 completion bash #ViralBhayani @viralbhayani
जेनेलिया मोनोक्रोम शॉर्ट और व्हाइट टीशर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने इसके साथ हाई हील्स का पेयर भी पहना हुई था. वहीं, रितेश देशमुख पहली बार इस नए लुक में नजर आए. रितेश ने आइस ब्लॉन्ड हेयर करवा रखे थे. रितेश के ग्लास भी बिल्कुल अलग नजर आ रहे थे और इसके बावजूद वह काफी सहजता से फोटो के लिए पोज दे रहे थे.
दिलजीत के साथ मीम देखकर बोलीं इवांका- ताजमहल ले जाने के लिए शुक्रिया
वर्क फ्रंट की बात करें तो रितेश देशमुख इससे पहले मिलाप मिलान जावेरी की फिल्म मरजावां में नजर आए थे. रितेश जल्द ही टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी 3 में नजर आएंगे.


