भारत में कोरोना वायरस का खतरा और बढ़ गया है. इटली से आए 15 टूरिस्टों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. अब तक 18 लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. इसमें दो भारतीय शामिल है.
दरअसल, इटली से आए 21 सैलानियों में से 15 का रिजल्ट पॉजिटिव मिला है. इन सभी लोगों को नई दिल्ली के छावला में आईटीबीपी कैंप में रखा गया है. फिलहाल सभी लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
दिल्ली और तेलंगाना में एक-एक शख्स जबकि जयपुर में एक विदेशी नागरिक में कोरोना के वायरस की पुष्टि हो गई है. एक दर्जन से ज्यादा लोगों में संक्रमण का शक है. इनकी निगरानी की जा रही है.
इटली से नोएडा लौटे एक शख्स में संक्रमण के लक्षण पाए जाने के बाद उसके संपर्क में आए 13 लोग निगरानी के दायरे में आ गए. इसमें से 6 दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.