मंत्री श्री ऐंदल सिंह कंषाना ने कार्यभार ग्रहण किया
भोपाल : मंगलवार, जुलाई 14, 2020, 15:36 IST

श्री ऐंदल सिंह कंषाना ने मंगलवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री का कार्यभार ग्रहण किया। श्री कंसाना ने कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव सहित अन्य जन-प्रतिनिधियों तथा विभागीय अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी।
जनसेवा ही लक्ष्य है
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री कंषाना ने इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में कहा कि विभागीय दायित्वों के बेहतर निर्वहन से जनसेवा करना ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिये वे अपनी विभागीय टीम के साथ काम करेंगे।
समर चौहान
Source link


