- शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगाने वाली महिला पर बड़ा एक्शन
- राजद्रोह के आरोप में शरजील इमाम हवालात में है बंद, जांच जारी
मुंबई पुलिस ने शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगाने वाली एक महिला पर केस दर्ज किया है. इस महिला का नाम उर्वशी चूडावाला है. इसकी जानकारी महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दी है. राजद्रोह के एक मामले में गिरफ्तार शरजील इमाम फिलहाल हवालात में बंद है.
विवादित बयान को लेकर उसके खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया गया था. महाराष्ट्र में फोन टैपिंग का मामला भी काफी तूल पकड़ रहा है. इस बारे में देशमुख ने कहा कि हमें शिकायत मिली है कि पिछली सरकार ने फोन टैपिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए किया.
यह भी पढ़ें: मुंबई LGBTQ परेड में शरजील का समर्थन: आयोजक बोले- हम नारे लगाने वालों को नहीं जानते
इस मामले की जांच के लिए सरकार ने एक कमेटी बनाई है. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) की रैली के बारे में देशमुख ने कहा कि 9 फरवरी की रैली के लिए अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
मुंबई पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है जिन्होंने LGBTQ परेड में शनिवार को शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगाए थे. क्विर आज़ादी मूवमेंट (QAM) के आयोजकों ने पुलिस को बताया कि जिस ग्रुप ने ऐसे नारे लगाए, वो उसे नहीं जानते. आयोजकों के बयान रिकॉर्ड करने के बाद पुलिस ऐसे नारे लगाने वालों की तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़ें: मुंबई: शरजील इमाम के समर्थन में लगाए नारे, पुलिस ने दर्ज की FIR
QAM आयोजन संस्था ने किया किनारा
नारों वाला विवादित वीडियो सामने आने के बाद QAM आयोजन संस्था ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है- ‘हम अपने को इससे पूरी तरह अलग करते हैं और कड़े शब्दों में कट्टरपंथी नारे लगाने वालों की निंदा करते हैं. साथ ही आयोजन के दौरान भारत की अखंडता के खिलाफ किसी भी तरह के नारे लगाए जाने की भी हम निंदा करते हैं.’


