Saturday, April 20, 2024
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh News In Hindi : Paddy was not purchased from farmers in...

Chhattisgarh News In Hindi : Paddy was not purchased from farmers in Dhamtari Bhakhara, angry villagers protested | टोकन देने के बाद भी नहीं खरीदा किसानों से धान, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

  • जिले की भखारा सोसाइटी में अव्यवस्था, पुलिस पहुंची मौके पर 
  • तकनीकि कारणों का हवाला देकर किसानों का धान लेने से किया गया इंकार 

Dainik Bhaskar

Feb 03, 2020, 03:18 PM IST

धमतरी. जिले के भखारा सोसाइटी में सोमवार की दोपहर किसानों ने हंगामा कर दिया। यह विवाद धान खरीदी न करने को लेकर शुरू हुआ। किसानों ने बताया कि 3 फरवरी का टोकन मिलने के बाद भी उनसे धान नहीं खरीदा जा रहा। दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से धान बेचने आए किसान इस बात से नाराज हो उठे और सोसायटी में हंगामा कर दिया। लोगों को नारे बाजी और बहस करता देख पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई। 
 

भखारा में रामपुर मोड़ पर किसानों ने चक्काजाम कर दिया। पुलिस महकमे के आला अधिकारियों के पहुंचने के बाद ही किसान शांत हुए। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि धान बेचने के लिए उन्हें सोमवार का वक्त पहले से दिया गया था। धान बेचने वाले किसानों की लिस्ट में भी उनका नाम था, मगर उनसे धान नहीं लिया गया।  सोसाइटी के कर्मचारियों के द्वारा धान किस वजह नहीं खरीदा जा रहा, यह साफ नहीं हो सका, कर्मचारी तकनीकि दिक्कतों का हवाला देते रहे। अब विभागीय अधिकारी पहुंचकर किसानों से बात-चीतकर समस्या को सुलझाने में जुटे हुए हैं। 


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS