मुख्यमंत्री को पारिजात का पौधा किया भेंट, कदम और तुलसी के पौधे लगाये
मंत्री श्री पटेल ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को दी जन्म-दिन की शुभकामनाएँ
भोपाल : शुक्रवार, मार्च 5, 2021, 20:29 IST

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के जन्म-दिन के अवसर पर उन्हें पारिजात का पौधा भेंटकर उनके दीर्घायु होने की कामना करते हुए शुभकामनाएँ दी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान के जन्म-दिन के अवसर पर मंडी बोर्ड प्रांगण में कदम्ब और तुलसी के पौधे का रोपण किया। श्री पटेल ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को जन्म-दिन की बधाई देने के साथ पारिजात का पौधा भेंटकर, शाल-श्रीफल से स्वागत किया।
स्मारिका का किया विमोचन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हरदा के वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रहलाद शर्मा द्वारा प्रकाशित स्मारिका ‘मै हूँ ना’ का विमोचन मंत्री श्री पटेल और विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम की उपस्थिति में किया। स्मारिका मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के जन्म-दिन पर उनके अभी तक की जीवन यात्रा पर आधारित है। इस अवसर पर अनोखातीर की टीम और वरिष्ठ पत्रकार श्री विष्णु कौशिक उपस्थित थे।
अलूने
Source link


