https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Wednesday, December 17, 2025
HomestatesUttar Pradeshयुजवेंद्र चहल बोले- स्पिनरों के लिए क्यों जरूरी है लार, अब बैन...

युजवेंद्र चहल बोले- स्पिनरों के लिए क्यों जरूरी है लार, अब बैन से होगा ये नुकसान – saliva is important for spinners too as it helps in getting drift says yuzvendra chahal tspo

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का मानना है कि लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध से तेज गेंदबाजों को तो नुकसान होगा ही, स्पिनर भी असहाय हो जाएंगे. चहल का कहना है कि इससे उन्हें बीच के ओवरों में जरूरी ‘ड्रिफ्ट’ नहीं मिलेगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए अंतरिम स्वास्थ्य उपायों के तहत गेंद पर लार का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बाद माना जा रहा है कि यह खेल बल्लेबाजों के लिए अधिक अनुकूल बन जाएगा.

29 साल के चहल ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘जब आप लार जैसी कोई प्राकृतिक चीज का उपयोग करते हो, तो इससे तेज गेंदबाजों को स्विंग हासिल करने और स्पिनरों को ड्रिफ्ट पाने में मदद मिलती है.’ ‘ड्रिफ्ट’ क्रिकेट की शब्दावली है जिसका उपयोग धीमी गति के गेंदबाज द्वारा हवा के बहाव से स्पिन हासिल करने के लिए किया जाता है.

चहल ने कहा, ‘अगर एक स्पिनर बीच के ओवरों में ड्रिफ्ट हासिल नहीं कर सकता, तो बल्लेबाजों के लिए आसानी होगी. इससे दुनिया का प्रत्येक गेंदबाज प्रभावित होगा. एक बार नेट्स पर गेंदबाजी करने के बाद ही मैं इसका समाधान ढूंढ पाऊंगा.’

नए रूल: कोविड-19 सब्स्टीट्यूट को मंजूरी, लार के इस्तेमाल पर पेनल्टी, जर्सी पर अतिरिक्त लोगो

उन्होंने कहा, ‘स्पिनर भी गेंद को चमकाने के लिए लार का उपयोग करते हैं, क्योंकि हमें पता होता है कि हमारे बाद तेज गेंदबाज गेंद थामंगे या वह दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहा होता है.’ चहल ने कहा, ‘मैं गेंद को उस स्थिति में रखना पसंद करता हूं जिससे उससे तेज गेंदबाजों को मदद मिले. तेज गेंदबाज भी ऐसा सोचते हैं, जब वे देखते हैं कि स्पिनर आने वाले हैं तो वे गेंद को बहुत अधिक चमकाने से बचते हैं. हम इस तरह से रणनीति बनाते हैं.’

अपने खेल के बारे में इस लेग स्पिनर ने कहा कि मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल खेलते हुए हरभजन सिंह की एक सलाह उनके लिए हमेशा काम आई. चहल ने कहा, ‘हरभजन सिंह ने एक बार मुझसे कहा था कि हमेशा एक गेंदबाज के तौर पर अपने कौशल पर भरोसा करो. मेरा मजबूत पक्ष गति में विविधता और बल्लेबाज को फ्लाइट से परेशान करना है.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने देखा है कि कई स्पिनर चिन्नास्वामी में गेंदबाजी करते समय अपने एक्शन में बदलाव करते हैं. मैं उनका डर समझ सकता हूं. इसके बाद मैं अपनी टीम के बल्लेबाजों को इस बारे में बताता हूं, ताकि वे उसके खिलाफ आक्रामक रुख अपना सकें.’

ये भी पढ़ें … डैरेन सैमी ने माफी की मांग वापस ली, बोले- SRH के साथी ने प्यार से ‘ऐसा’ कहा था

चहल ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही उनकी आक्रामक प्रवृत्ति को टीम के लिए लाभदायक मानते हैं. उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली या रोहित शर्मा में से कोई भी कप्तान हो, वे चाहते हैं कि हम विकेट हासिल करें. अगर मैं दस ओवरों में 70 रन भी लुटाता हूं पर बीच के ओवरों में तीन विकेट लेता हूं तो इससे टीम को फायदा मिलेगा.’

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam