- कोरोना वायरस से यूरोप में 92,900 लोगों की मौत
- अमेरिका में 31 हजार से ज्यादा लोग गंवा चुके हैं जान
कोरोना वायरस जैसी महामारी के कारण पूरी दुनिया थम सी गई है. अब तक दुनिया भर में 140,902 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. इनमें से केवल यूरोप में 92,900 लोगों की जान जा चुकी है. वैश्विक स्तर इस महामारी की चपेट में 2.1 मिलियन से ज्यादा लोग हैं, जिनमें से करीब आधे मरीज यूरोप में हैं. यह जानकारी एएफपी द्वारा संकलित आंकड़े से मिली है.
इस महामारी से संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे ज्यादा 31,590 लोगों की मौत हुई है. उसके बाद इटली में अब तक 22,170 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं स्पेन में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 19,130 पहुंच गया है. कोरोना वायरस से फ्रांस में मरने वालों की संख्या 17,188 गई है. वहीं फ्रांस चौथा ऐसा देश बन गया है जहां मरने वाले 17 हजार से ज्यादा हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में कोरोना वायरस का पहला मामला चीन से सामने आया था. उसके बाद से यह वायरस पूरी दुनिया में पैर पसार चुका है. दुनिया भर के कई हिस्से में लंबे समय से लॉकडाउन की स्थिति है, ताकि इस संक्रमण के और अधिक फैलाव को रोका जा सके. वहीं इस बीमारी के रोकथाम के लिए अब तक कोई वैक्सीन की भी खोज नहीं हो पाई है और यह महामारी लगातार लोगों को अपनी चपेट में लेती जा रही है.
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,127,873 हो गई है. वहीं इनमें से 1 लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया भर में तबाही मचा रहा करोना का कहर सबसे ज्यादा अमेरिका पर टूटा है. अमेरिका में लगातार कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2,600 लोगों की मौत हो गई. किसी भी देश में एक दिन में मौत की यह अधिकतम संख्या है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 30 हजार के पार हो गया है. यह संख्या किसी भी अन्य देश में कोरोना से हुई मौतों से ज्यादा है. एक दिन पहले अमेरिका में 2,569 लोगों की मौत हुई थी.
कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें


