- सर्वाधिक 11 मामले अलवर से
- उदयपुर और जयपुर में 6-6 केस
कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लागू किया था. लॉकडाउन की अवधि दो बार बढ़ाई गई. अब लॉकडाउन 3.0 में थोड़ी ढील मिलने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. राजस्थान में सोमवार की दोपहर एक बजे तक 42 और नए मामले सामने आए हैं.
इसके साथ ही सोमवार को सामने आए नए मामलों की संख्या 126 पहुंच गई है. बताया जाता है कि अलवर में सर्वाधिक 11 मामले सामने आए हैं. अलवर के बाद जयपुर और उदयपुर में सर्वाधिक 6-6 नए मामले सामने आए हैं. अजमेर में 5, सिरोही में 4, बाड़मेर, जोधपुर और दौसा में 2-2, जालौर, भरतपुर, जैसलमेर और नागौर में 1-1 मामले सामने आए हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इस दौरान दो पीड़ितों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की तादाद अब 110 पहुंच गई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल तादाद लगभग 4000 पहुंच गई है. वहीं, इस बीमारी के कारण अब तक राजस्थान के 100 से अधिक मरीजों की जान जा चुकी है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
सरकार के लिए राहत की बात यही है कि जिस जयपुर में कोरोना पीड़ितों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही थी, वहां इस बीमारी की रफ्तार थोड़ी सुस्त पड़ी है. भीलवाड़ा और जयपुर से राहत भरी खबरों के बीच अलवर में तेजी से बढ़े मामलों ने अशोक गहलोत सरकार की चिंता बढ़ा दी है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
बता दें कि देश में कोरोना के मरीजों की तादाद 67000 हजार के पार पहुंच चुकी है. वहीं, पूरे देश में अब तक लगभग 2200 लोगों की इस बीमारी के कारण जान जा चुकी है. महाराष्ट्र सर्वाधिक प्रभावित है. अकेले महाराष्ट्र में ही अब तक 22000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मरीजों की तादाद बढ़कर 7233 हो गई है.