पुलिस मार्केट की सख्त मॉनिटरिंग कर रही है.
रायपुर (Raipur) के सब्जी बाजार (Vegetable Market) में पहली बार फिजिकल डिस्टेंसिंग (Physical Distancing) का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है.
इससे पहले थोक सब्जी बाजार डूमरतराई, भाठागांव के साथ ही रावणभाठा और साइंस कॉलेज मैदान में भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था. सब्जियां खरीदने और बेचने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी, लेकिन अब ऐसे बाजारों पर प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. साइंस कॉलेज मैदान में दूसरे अन्य जगहों पर लगने वाले मार्केट को शिफ्ट किया गया था जिससे लोगों की भीड़ बढ़ गई थी. लेकिन अब नगर निगम द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए बकायदा मार्किंग की गई है. इसी के भीतर सब्जी विक्रेताओं को बिठाया गया है.
महापौर ने भी सब्जी मार्केट का निरीक्षण किया है.
पुलिस कर रही निगरानीसब्जियां खरीदने वालों को मार्किंग के बाहर से सब्जी खरीदने के निर्देश दिए गए हैं. इसकी मॉनिटरिंग के लिए नगर निगम और पुलिस की टीम लगातार ग्राउंड का दौरा कर रही है. इस दौरान मार्केट का निरीक्षण करने महापौर एजाज ढेबर भी साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंचे. उन्होंने बताया कि किसी एक बाजार में भीड़ से बचने के लिए सब्जी बाजारों का शहर के अलग-अलग हिस्सों में विकेंद्रीकरण किया गया है, जिससे सब्जियां खरीदने और बेचने वालों की भीड़ कम हो. मेयर ने कहा कि इसके अलावा भी अन्य मार्केट का निरीक्षण उन्होंने किया और वहां व्यवस्था संतोषजनक स्थिति मिली है.
ये भी पढ़ें:
नकली पुलिस बनकर करता था वसूली, ऐसे गिरफ्तार हुआ चोरी की गाड़ी में घूमने वाला बदमाश
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 24, 2020, 12:54 PM IST


