ललितपुर। कोविड-19 महत्वपूर्ण सूचना
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, ललितपुर
दिनांक 30.07.2020
➖➖➖➖➖➖➖
कोविड-19
जनपद के सेन्टरो से लिये गये सैम्पल एवं परिणाम की सूचना
★★★★★★★★★★
दिनांक 24.07.2020 से पूर्व के कुल 133 परिणाम लम्बित है।
- दिनांक 24.07.2020 को कुल 474 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 388 परिणाम ऋणात्मक, 21 परिणाम धनात्मक तथा 65 परिणाम लम्बित हैं।
- दिनांक 25.07.2020 को कुल 363 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 306 परिणाम ऋणात्मक, 10 परिणाम धनात्मक तथा 47 परिणाम लम्बित हैं।
- दिनांक 26, 27 एवं 28.07.2020 को कुल 3040 सैम्पल लिए गए थे, जिनमे से 2645 परिणाम ऋणात्मक, 35 परिणाम धनात्मक तथा 360 परिणाम लम्बित हैं।
- दिनांक 29.07.2020 को कुल 519 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 505 परिणाम ऋणात्मक, 12 परिणाम धनात्मक तथा 02 परिणाम लम्बित हैं।
★★★★★★★★
नोट-
● विगत 24 घण्टे में कुल 15 धनात्मक मरीजों की सूचना प्राप्त हुई है जिनका विवरण निम्न प्रकार है – - करपाल सिंह, 65, तालाबपुरा
- प्रमेन्द्र, 23, करीमनगर
- रितु जैन, 46, आजादपुरा
- संजय जैन, 51, आजादपुरा
- कमला जैन, 65, आजादपुरा
- अनुराधा, 26, तालाबपुरा
- बबीता, 21, महेशपुरा
- शैलेन्द्र कुमार, 24, मोहाशा स्टेशन
- कौशल्या, 45, करीमनगर आजादपुरा
- राकेश, 24, धरमपुरा
- आलोक, 25, मड़ावरा
- कमलेश कुमार, 31, तालाबपुरा
- बलजीत कौर, 46, तालाबपुरा
- सिंधु शुक्ला, 45, महरौनी
- प्रभा देवी, 58, तालाबपुरा
● जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या-185
● विगत 24 घण्टे में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या-03(अब तक डिस्चार्ज 129)
★★★★★★★★
जनपद में दिनांक 30.07.2020 तक आरटीपीसीआर, ट्रू नेट एवं एंटीजन के माध्यम से कुल 16217 सैम्पल लिये गए हैं, जिनमे से 15610 सैम्पलों की रिपोर्ट आ चुकी है, इनमें 15292 ऋणात्मक व 318 धनात्मक हैं व 04 मृतक हैं तथा 607 परिणाम लम्बित हैं।