झाँसी में लाड़ली दिवस के अवसर पर आज दतिया गेट बाहर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में न केवल गर्भवती धात्री महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की गई, बल्कि किशोरियों को उनके पोषण व स्वच्छता आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। लाड़ली दिवस के अवसर पर इस आंगनवाड़ी केंद्र को गुब्बारों आदि से सजाया गया था।
सितंबर माह में मनाए जाने वाले इस दिवस पर आंगनवाड़ी केंद्र में 7 माह की गर्भवती धात्री माताओं को बुलाकर उनकी गोद भराई की रस्म अदा की जाती है। इस दौरान भारत प्रेरक कृति जैन ने किशोरियों व महिलाओं को बेहतर पोषण, बेहतर भोजन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान आंगनवाड़ी केंद्र में आज की तिथि में बच्चों का जन्म दिन भी मनाया गया तथा कुछ बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी किया गया। इस दौरान केंद्र सुपरवाइजर श्रीमती मंजू अग्रवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास परियोजना नरेंद्र सिंह मौजूद रहे।