Thursday, April 18, 2024
HomestatesUttar Pradeshलीक हुईं OnePlus 8, 8 Pro की कीमतें, 14 अप्रैल को है...

लीक हुईं OnePlus 8, 8 Pro की कीमतें, 14 अप्रैल को है लॉन्चिंग – Oneplus 8 pro oneplus 8 price leaked ahead of launch check details ttec

OnePLus 8 सीरीज को 14 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, लॉन्च से पहले ही OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 की कथित कीमतें ऑनलाइन लीक हो गईं हैं. नए स्मार्टफोन्स की कीमतें पुराने मॉडलों की कीमतों के मुकाबले ज्यादा होने की पूरी संभावना है. अपकमिंग स्मार्टफोन्स में वायरलेस चार्जिंग और 5G सपोर्ट दिया जाना इसकी वजह हो सकती है.

मिली जानकारी के मुताबिक OnePlus 8 Pro की कीमत यूरोप में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए EUR 919 और EUR 929 (लगभग 76,000-76,900 रुपये) के बीच रखी जा सकती है. वहीं, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 1,009 और EUR 1,019 (लगभग 83,500-84,400 रुपये) के बीच तय की जा सकती है.

दूसरी तरफ OnePlus 8 की बात करें तो इसके बेस 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत यूरोप में EUR 719 और EUR 729 (लगभग 59,500-60,400 रुपये) के बीच हो सकती है. वहीं, 12GB + 256GB वाले टॉप मॉडल की कीमत EUR 819 और EUR 829 (लगभग 67,800-68,700 रुपये) के बीच रखी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: Jio ने लॉन्च किया POS Lite ऐप, प्रीपेड नंबर रिचार्ज कर कमाएं पैसे

तुलनात्मक तौर पर बात करें तो OnePlus 7T को यूरोप में EUR 599 (लगभग 49,600 रुपये) की शुरुआती कीमत और OnePlus 7T Pro को EUR 759 (लगभग 62,900 रुपये) की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया गया था. ऐसे में समझा जा सकता है कि अगर लीक वाली कीमतें सही निकलती हैं तो नए मॉडल्स की कीमतें पुराने के मुकाबले ज्यादा होंगी.

लीक हुई कीमतें यूरोपियन रिटेलर Alsa.sk के हवाले से सामने आईं हैं, जिसने कुछ देर के लिए वनप्लस 8 मॉडल्स को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया था. जर्मन वेबसाइट WinFuture ने इस लिस्टिंग को हटाए जाने से पहले स्पॉट कर लिया था. OnePlus 8 सीरीज की बात करें तो इसमें 5G सपोर्ट,, 120Hz डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS