- पटियाला में निहंग सिख की पुलिस से झड़प
- हमले में एएसआई का हाथ काटा, कई कर्मी घायल
- सीएम अमरिंदर सिंह ने की आलोचना, दी चेतावनी
कोरोना संकट के बीच पंजाब के पटियाला में रविवार को निहंग सिखों ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया, जिसके बाद पुलिस के साथ झड़प हो गई. इस दौरान निहंग सिखों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और एएसआई का हाथ काट दिया.
इस घटना के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक ऑडियो संदेश जारी कर उन लोगों को चेतावनी दी है जो लगातार लॉकडाउन के दौरान कानून का उल्लंघन कर रहे हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला में पुलिस टीम पर तलवारों से हमला करने की घटना पर कड़े शब्दों में आलोचना की.
ऑडियो संदेश जारी करते हुए सीएम ने ट्वीट किया, कोविड-91 के खिलाफ लड़ाई में सभी पंजाबियों का सहयोग रहा है. वे इस लड़ाई में राज्य की मदद कर रहे हैं. हालांकि, कुछ उपद्रवियों ने पटियाला में आज दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अंजाम दिया, जो सभी की जान जोखिम में डाल रहे हैं. इससे हम लोग कड़ाई से निपटेंगे. इनसे निपटने के लिए डीजीपी को सख्त निर्देश दिए गए हैं.
All Punjabis have been co-operating & helping Punjab fight the battle against #Covid19. However, a few miscreants, as in today’s unfortunate incident in Patiala, who are putting everyone at risk, will be dealt with a heavy hand. Issued strict directions to DGP. Sharing my views. pic.twitter.com/bfE5qsdMih
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) April 12, 2020
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इससे पहले ट्वीट करते हुए लिखा, नाका ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर हमला किया गया, जिसमें एक एएसआई का हाथ कट गया और 6 पुलिस कर्मी घायल हो गए. पुलिस ने दोषियों को हिरासत में ले लिया है. पंजाब पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि कानून तोड़ने वाले हर उस शख्स से सख्ती से निपटें.
Police Party on Naka duty was attacked today in which one ASI’s hand was cut off & 6 were injured. Police cornered the culprits & have taken them into custody. Have given instructions to the @PunjabPoliceInd to deal with anyone breaking the law in strictest possible manner. (1/2)
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) April 12, 2020
वहीं, IAS एसोसिएशन ने ट्वीट करते हुए लिखा, पटियाला में ड्यूटी पर तैनार एएसआई हरजीत सिंह पर हुए हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं. हम एएसआई के हाथ के पुन: प्रत्यारोपण के लिए पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के सर्जनों की सराहना करते हैं. हम बहादुर एएसआई हरजीत सिंह के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं और मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
We condemn brutal attack on ASI Harjeet Singh on duty at Patiala.
We appreciate surgeons of PGIMER, Chandigarh for successful reimplantation of the severed hand.
We pray for early recovery of the braveheart and demand that strict action be taken against guilty.
— IAS Association (@IASassociation) April 12, 2020
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सब लोगों को चेतावनी दी है कि अब भविष्य में पंजाब पुलिस अपने तमाम नाकों पर बहुत सख्ती से पेश आएगी. उन्होंने कहा कि अगर किसी को लगता है कि वो इस तरह से पुलिस टीम पर हमला कर सकता है और पंजाब सरकार को आंखें दिखा सकता है, तो उससे पंजाब पुलिस और सरकार सख्ती से निपटेगी. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी कोई गलती ना करें.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें


