सीएम भूपेश बघेल. (फाइल फोटो).
फीस (School Fees) लेने को लेकर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सरकार ने सूबे के प्राइवेट स्कूलों के लिए सख्त हिदायत जारी कर दी है.
सरकार ने जारी किया ये निर्देश
संचालक लोक शिक्षण ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निजी स्कूल लाॅकडाउन की अवधि में स्कूल फीस वसूली स्थगित रखें, जिससे पालकों और बच्चों को अनावश्यक परेशानी नहीं हो. इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा गया है कि राज्य शासन को ऐसी सूचनाएं मिल रही है कि अनेक निजी स्कूल द्वारा लाॅकडाउन की अवधि में भी स्कूल फीस जमा करने संबंधी संदेश पालकों को लगातर भेजे जा रहे है. लाॅकडाउन की अवधि में स्कूल फीस भुगतान के लिए दबाव डालना उचित नहीं है. संचालक ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को अपने सभी अधीनस्थ कार्यालयों और शालाओं को अवगत कराने तथा इसका पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है.
सीएम भूपेश बघेल ने दिया निर्देशमुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कहा था कि कई निजी स्कूल पालकों को मैसेज भेजकर फीस जमा करने को कह रहे हैं. स्कूल प्रबंधन द्वारा ऐसे फीस के लिए दबाव बनाना गलत है. सीएम बघेल ने कहा था कि सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि लॉकडाउन के दौरान पालकों से फीस न लिया जाए.
ये भी पढ़ें:
COVID-19: कोरबा में मिला कोरोना वायरस का दूसरा मरीज, स्वास्थ्य मंत्री ने की नए केस की पुष्टि
सुकमा: आखिरकार कैंसर से जंग हार गईं फ्लोरेंस नाइटिंगेल कहलाने वाली पुष्पा तिग्गा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 9, 2020, 11:26 AM IST