- विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं रामगोविंद चौधरी
- आज कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद रामगोविंद चौधरी को पीजीआई में भर्ती कराया जा रहा है. तबीयत खराब होने के बाद कल रामगोविंद चौधरी मेदांता में हुए थे, लेकिन अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें पीजीआई शिफ्ट किया जा रहा है.
राम गोविंद चौधरी की गिनती समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं में होती है. कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद राम गोविंद चौधरी के संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू हो गई है. उन्हें क्वारनटीन किया जा सकता है. फिलहाल, राम गोविंद चौधरी को संजय गांधी पीजीआई में शिफ्ट किया जा रहा है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इससे पहले सपा सरकार में राज्यमंत्री रहे और विधायक शैलेंद्र यादव ललई कोरोना पॉजिटिव पाए गए. बुखार होने पर लखनऊ में उन्होंने 15 जून को अपनी जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट 16 जून को आई. दोपहर में उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर यह जानकारी पोस्ट की.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
धर्मेंद्र यादव भी कोरोना पॉजिटिव
समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सपा नेता ने 12 जून की रात में बुखार आने के बाद कोरोना टेस्ट कराया था. इसके बाद 14 जून को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इलाज के लिए उन्हें सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया था.