- स्पेन में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा कोरोना मरीज
- कोरोना लॉकडाउन को 9 मई तक बढ़ाने की घोषणा
दुनिया भर के ज्यादातर देशों में कोरोना महामारी ने तबाही मचाई है. वैश्विक स्तर पर कोविड-19 से अब तक 1 लाख 59 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका के बाद इटली, स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन में हुई हैं.
वहीं अमेरिका के बाद स्पेन में सबसे ज्यादा 191,726 लोग इस संक्रमण की चपेट में हैं. इसे देखते हुए स्पेन ने कोरोना लॉकडाउन को 9 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज ने किया.
Spain to extend its #Coronavirus lockdown through May 9, says Prime Minister Pedro Sanchez: AFP news agency
— ANI (@ANI) April 18, 2020
अमेरिका और इटली के बाद स्पेन में कोरोना से सबसे ज्यादा लोगों की मौतें हुई हैं. अभी तक स्पेन में 1 लाख 91 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में हैं. वहीं मरने वालों की संख्या 20 हजार के पार है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
वहीं, अमेरिका में सबसे ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में हैं, साथ ही वहां इस संक्रमण से मरने वालों की तादाद भी दुनिया भर के किसी भी देश से सबसे ज्यादा है. अमेरिका में 7 लाख 32 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं वहां 38 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
इटली में 1 लाख 75 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में हैं. यहां 23 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, फ्रांस में शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना से 642 और लोगों की मौतें हुईं, लेकिन अस्पतालों और इंटेंसिव केयर में मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है.
फांस में 1 लाख 49 हजार से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में हैं, वहीं यहां इस संक्रमण से अब तक 19 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
गौरतलब है कि यूरोप में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज हैं. यूरोप में इस संक्रमण से एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वैश्विक स्तर पर कोरोना से मौत के आंकड़े को देखा जाए तो अकेले यूरोप में इस बीमारी से दो तिहाई लोगों की मौत हो चुकी है.


