मंडी, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में प्रकृति का भयानक रूप देखने को मिला है. मंडी जिले की सराज घाटी के निकट ओला गांव में हुए एक भीषण लैंडस्लाइड का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक दो मंजिला मकान महज 10 सेकेंड में ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर ढह गया. इस तबाही के बाद मकान मालिक का दर्द छलक उठा. उन्होंने कहा, “घर बनाने में हमारा पूरा जीवन निकल जाता है, और चंद सेकेंड में हमारा घर तबाह हो गया.”इस मार्मिक वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स मकान मालिक के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त कर रहे हैं.