आईएनएक्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को आज 4 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई. तिहाड़ जेल से जमानत पर छूटने के बाद चिदंबरम सीधे सोनिया गांधी से मुलाकात करने उनके आवास 10 जनपथ पहुंचे. जेल से छूटने के बाद चिदंबरम ने कहा, “106 दिनों के बाद आजादी की हवा में सांस लेना सुखद है.”
जांच एजेंसियों और जेल की हिरासत में 106 दिन बिताने के बाद, पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को बुधवार को रात 8.15 बजे के आसपास तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया. यह पी चिदंबरम के लिए एक बड़ी राहत है, जिन्हें सीबीआई ने 21 अगस्त को उनके जोर बाग स्थित निवास से गिरफ्तार किया था. अब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आईएनएक्स मीडिया मामले में जमानत दे दी है.
जेल से बाहर आने के बाद, चिदंबरम ने मीडिया से कहा, “मैं गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करूंगा. मुझे खुशी है कि मैंने 106 दिनों के बाद आजादी की हवा में कदम रखा और सांस ली.” उम्मीद की जा रही है कि पी चिदंबरम गुरुवार को देश की आर्थिक स्थिति पर बात कर सकते हैं. इसके साथ ही वह मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना भी कर सकते हैं. पी चिदंबरम गुरुवार को संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में भी हिस्सा ले सकते हैं.
कार्ति चिदंबरम ने आरोप लगाते हुए कहा, “मेरे पिता के खिलाफ कोई मामला नहीं है. भाजपा उन पर निशाना साधती रही है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित कांग्रेस पार्टी ने बहुत सपोर्ट किया है.”
सुप्रीम कोर्ट ने पी चिदंबरम को जमानत देते हुए कहा कि ईडी द्वारा किए गए उस दावे को स्वीकार नहीं किया जिसमें कहा गया था चिदंबरम सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं.कोर्ट का मानना था कि चिदंबरम न तो ‘राजनीतिक शक्ति’ में हैं और न ही सरकार में कोई पद रखते हैं. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत पर कुछ शर्तें लगा दी हैं.