खबर शहडोल से है जहां सीमेंट लोड मेटाडोर (407 वाहन) के अनियंत्रित होकर पलटने से गाड़ी के नीचे आकर दो मजदूरों की मौत हो गई वही गाड़ी में सवार तीन अन्य मजदूरों के घायल होने की स्थित मे इलाज जारी है |*वीओ:-* जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत सीमेंट लोड कर पहुंचने जा रहे मेटाडोर (407 वाहन) के अनियंत्रित होकर पलटने से गाड़ी मे सवार 5 मे 2 मजदूर की दबने से मौके पर मौत हो गयी, वही अन्य 3 गंभीर रूप से घायल हुए जिनका इलाज जारी है, पुलिस जानकारी अनुसार मेटाडोर वाहन जैतपुर के एक गोदाम से सीमेंट लोड कर खाटीडोल मे एक दूकान में पहुंचाने जा रहा थी, वाहन चालक सहित वाहन में कुल 5 लोग सवार थे, तभी रास्ते मे वाहन अनियंत्रित हो गया और चकौड़िया गांव के पास सड़क किनारे पलट गया।
वाहन पलटने से उसमे बैठे दो मजदूर वाहन के नीचे दब गए जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई है, वहीं वाहन चालक एवं दो अन्य मजदूर इस घटना में गंभीर घायल हुए हैं। घटना देखकर स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी जैतपुर पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भिजवाया है।
मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल ने बताया जैतपुर कमता से खाटीडोल 407 वाहन सीमेंट लोड कर जा रहा था, रास्ते पर अचानक एक जानवर के आ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गया, इस घटना मे दो लोगो की मौके पर मृत्यु हो गयी है, वही दो अन्य व्यक्ति घायल हुए है, मृत्यु पर प्रथम दृष्टिया मर्ग कायम कर मृत दोनों व्यक्ति के शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है, मार्ग जांच पर जैसा भी पाया जाता है उस कार्रवाई की जावेगी।
बाइट:- अभिषेक दीवान अति. पुलिस अधीक्षक शहडोल (म. प्र)