पाकिस्तान ने इजराइल के साथ एक कथित ‘सीक्रेट डील’ साइन की है, जिसके तहत गाजा पट्टी में 20,000 पाकिस्तानी सैनिक तैनात किए जाएंगे।
इन सैनिकों की तैनाती का मुख्य उद्देश्य हमास के लड़ाकों से हथियार सरेंडर कराना और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना होगा। ये सैनिक इंटरनेशनल स्टैबिलाइजेशन फोर्स का हिस्सा होंगे, जिसे गाजा में शांति समझौता लागू करने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
⚠️ विरोध में तुर्किए, अजरबैजान और कतर
हालांकि, इस फैसले से तीन प्रमुख देश- तुर्किए (तुर्की), अजरबैजान और कतर नाखुश बताए जा रहे हैं। ये तीनों देश नहीं चाहते कि गाजा में पाकिस्तानी सैनिकों की तैनाती हो।