इस्लामाबाद। आप भी पेट्रोल का दाम 293 रुपये लीटर लेने के लिए तैयार हो जाएं। महंगाई की मार को झेलने के लिए तैयार हो जाएं। लेकिन घबराईए मत, यह महंगाई पाकिस्तान की जनता को लगी है। इसके अलावा भारत वासियों को डरने की जरूरत नहीं है। दरअसल, भारत का पड़ोसी पाकिस्तान इन दिनों गंभीर आर्थिक संकट में फंसा हुआ है। यहां जनता की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। जनता पर एक बार फिर महंगाई (Pakistan Inflation) का बम फूट गया है। शहबाज शरीफ सरकार का कार्यकाल पूरा हो चुका है। बीते सोमवार को ही Pakistan पाकिस्तान में कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था। यह फैसला देश की जनता पर बोझ बढ़ाने वाला साबित हो रहा है। इस सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अचानक से बढ़ोतरी (Pakistan Petrol-Diesel Price Rise) का ऐलान कर दिया है। वहां के अखबार Dawn की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में पेट्रोल का दाम (Petrol Price) 17.50 रुपये प्रति लीटर बढ़ गए हैं। अब यह 290.45 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। हाई स्पीड डीजल की कीमतों को 20 रुपये बढ़ाया गया है। डीजल 293.40 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
कब कब बढ़े दाम
तारीख पेट्रोल का दाम
- 1 जनवरी 2023 214.80 रुपये/लीटर
- 16 फरवरी 2023 272 रुपये/लीटर
- 16 अप्रैल 2023 282 रुपये/लीटर
- 16 जून 2023 262 रुपये/लीटर
- 16 जुलाई 2023 253 रुपये/लीटर
- 1 अगस्त 2023 272.95 रुपये/लीटर
- 16 अगस्त 2023 290.45 रुपये/लीटर