शहडोल, लग्जरी कार से गांजा तस्करी करते 4 आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार,किया है 10 किलो गांजा सहित लग्जरी कार जप्त कर बुढार पुलिस ने कार्यवाही, की है आठ लाख से अधिक गांजा व जप्त कार की कीमत पुलिस ने बताया है, मुखबिर से सूचना मिलने के बाद बुढार के रेस्ट हाऊस के समीप लग्जरी कार से शहडोल विक्रय करने जा रहे रवि राठौर,प्रताप नाग, निष्कर्ष कुमार, अनुराग यादव को गिरफ्तार कर , बुढार पुलिस ने सफलता हासिल की है, अब पूरे मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है ।