छतरपुर , वैसे तो आपने कुत्तों से प्रेम और पारिवारिक नाता बेहद करीब से देखा होगा जहां लोग कुत्ते को अपने परिवार के सदस्य जैसा स्नेह करते हैं और प्यार देते हैं ऐसा ही मामला छतरपुर के नौगांव का सामने आया है जहां पर एक डॉक्टर शांतनु चौहान का कुत्ता खो जाने से उनके घरवालों के द्वारा पोस्टर छपवा दिए गए और ₹5000 का इनाम घोषित कर दिया गया साथ ही पोस्ट में स्पष्ट लिखा है कि लापता कुत्ते को ढूंढने वाले का₹5000 का इनाम दिया जाएगा। कुत्ते का नाम सिंबा बताया जा रहा है जो कि लापता हुआ है फिर हाल पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।