Sunday, October 6, 2024
HomeBreaking Newsजबलपुर के ग्रामीण क्षेत्र में सड़क हादसे में 7 लोगों की 11...

जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्र में सड़क हादसे में 7 लोगों की 11 गंभीर घायल

जबलपुर के मझगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें सात मजदूरों की मौत हो गई और 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मझगवां थाना क्षेत्र के सिहोरा-मझगवां रोड के नुंजा नुंजी खम्हरिया में हुआ, जब बेलगाम तेज रफ्तार से भाग रहा एक हाइवा मजदूरों से भरे ऑटो के ऊपर पलट गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया।

वही सूचना पर पहुँची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को भी हिरासत में लिया है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, पुलिस के अनुसार घटना में मारे गए सात लोगों में चार पुरुष और तीन महिलाएं शामिल थीं। मरने वालों में एक बच्चा भी था। हादसा उस वक्त हुआ जब सभी मजदूर गंज बासोदा बीना जा रहे थे, जहाँ से उन्हें सिहोरा स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी। मजदूरी के लिए ऑटो में सवार ये मजदूर प्रतापपुर के निवासी बताए जा रहे हैं।

दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की पहचान हाइवा क्रमांक एमपी 53 एचए 1986 और ऑटो एमपी 20 एलबी 0237 के रूप में हुई है। हाइवा ने तेज गति में आकर ऑटो को टक्कर मारी और ऑटो के ऊपर पलट गया, जिससे यह भयंकर हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मझगवां पुलिस और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और कलेक्टर मौके पर पहुंच गए है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहाँ कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस हादसे के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह दुर्घटना लापरवाही से हुई या किसी अन्य कारण से। वही हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को संबल योजना के तहत चार-चार लाख रुपये और अतिरिक्त रूप से दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। इस हादसे ने स्थानीय लोगों और प्रशासन को झकझोर कर रख दिया है।

बाइट – सूर्यकांत शर्मा, एडिशनल एसपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100