प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक घर की लाइटें बंद कर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की लाइट जलाने की अपील की थी, ताकि कोरोना वायरस से जंग में देश की एकता और मजबूत हो. इसके बाद ये दावा किया जा रहा था कि एक साथ लाइट बंद करने से पावर ग्रिड फेल हो सकती है. हालांकि बत्ती बुझाओ दीया जलाओ अभियान से पहले ऊर्जा मंत्रालय ने इन आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि इस परिस्थिति में ग्रिड के संतुलन को बनाए रखने के लिए पर्याप्त उपाय किए गए हैं. वहीं अब 9 मिनट का यह कार्यक्रम समाप्त हो चुका है. इसके बाद बिजली मंत्री आर. के. सिंह ने कहा कि 9 मिनट का यह इवेंट आसानी से संपन्न हो गया और पावर ग्रिड पर कोई असर नहीं पड़ा.


