Tuesday, July 1, 2025
HomeBreaking Newsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले: पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ आतंकवाद और...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले: पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ आतंकवाद और PoK पर…पढ़िए PM का संबोधन

भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीजफायर हुआ था जिसके बाद 12 मई की रात 8:00 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश को 22 मिनट तक संबोधित किया गया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 22 अप्रैल को पहलगाम हमला, इसके बाद 6 से 7 मई की रात चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर, 10 में को सीजफायर एवं आतंकवाद और सिंधु जल समझौते तथा PoK को लेकर बात की।इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की हमारी मां बहनों का सिंदूर जिन आतंकवादियों के द्वारा मिटाया गया उन्हें हमने मिटा दिया, हमारे ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा खूंखार आतंकवादी मारे गए।हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया, उनकी वीरता साहस और पराक्रम को देश की मां बेटी को समर्पित करता हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा 22 मिनट का संबोधन…

प्रिय देशवासियों से हम सभी ने बीते दिनों में देश का और उसका संघम दोनों देखा है में सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं को सशस्त्र बलों को हमारी खुफिया एजेंसियों को हमारे वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की तरफ से सैल्यूट करता है हमारे वीर बसैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया में उनकी वीरता को उनके साहस को उनके पराकम क आज समर्पित करता हूं हमारे देश की हर माह को देश की हर बहन और देश की हर बेटी की यह पराक्रम समर्पित करता साथियों 22 अप्रैल की पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई थी उसने देश और दुनिया की जगझोर दिया था छुट्टियां मना रहे निर्दोष मासूम नागरिको को धर्म पुष्कर उनके परिवार के सामने उनके बच्चों के सामने बेरहमी से मार डालना पह आतंक बहुत विभला चेहरा था क्रूरता थी यह देश के सद्भाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश भी थी मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से यह पीड़ा बहुत बड़ी थी इस आतंकी हमले के बाद राष्ट्र हर नागरिक हर समाज हर वर्ग हर राजनीतिक दल एक स्वर में आतंक के खिलाफ कड़ी कारवाई के लिए उठ खड़ा हुआ हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी और आज हर आतंकी आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों बेटियों के से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता साथियों ऑप्रेशन सिंदूर यह सिर्फ नाम नहीं है यह देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रति भी है। ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है 6 मई की देर रात 7 मई की सुबह पूरी दुनिया में इस प्रतिज्ञा की परिणाम में बदलते देखा है भारत की सेनाओं में पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर उनके ट्रेनिंग सेंटर्स पर सरीक प्रहार किया आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है लेकिन जब देश एकजुट होता है नेशन फर्ट की भावना से भरा होता है राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते है परिणाम लाकर दिखाए जाते है जब पाकिस्तान में आतंक के पर भारत की मिसाइलों ने हमला किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100