नई दिल्ली/बीजिंग – भारत के कड़े रुख और लगातार दबाव के बाद अब चीन नरम पड़ता दिख रहा है। सोमवार को चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि भारत के साथ सीमा विवाद “जटिल” है और इसे हल करने में समय लगेगा। हालांकि, चीनी विदेश मंत्रालय ने यह भी जोड़ा कि वे सीमा निर्धारण और प्रबंधन पर बातचीत के लिए तैयार हैं और सीमा पर शांति के पक्षधर हैं।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव जारी है। अब तक भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को सुलझाने के लिए 23 राउंड की बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है। चीन का यह नया रुख सीमा विवाद को लेकर सकारात्मक संकेत दे रहा है और उम्मीद है कि आने वाले समय में दोनों देशों के बीच इस मुद्दे पर सार्थक बातचीत हो सकेगी।