नरसिंहपुर: नरसिंहपुर जिले में हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। नरसिंहपुर शहर में कचहरी से गणेश मंदिर जाने वाले सिंगरी नदी के पुल पर एक युवक, जाकिर खान (निवासी किसानी वार्ड), नदी पार करते समय बह गया। इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक की तलाश जारी है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से उफनती नदियों और नालों से दूर रहने की अपील की है।


