ढाका– बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ने की खबरें सामने आ रही हैं. ताजा घटना में, लाल चंद सोहाग नामक एक हिंदू व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. क्रूरता की हद तो तब हो गई जब हत्या के बाद आरोपियों ने उनकी लाश पर डांस भी किया.
इस जघन्य घटना को लेकर बांग्लादेश की कई यूनिवर्सिटीज के छात्रों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है. वे अंतरिम सरकार से इस तरह की घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.