लेक्सिंग्टन, केंटकी: रविवार को अमेरिका के केंटकी राज्य के लेक्सिंग्टन में एक चर्च में हुई गोलीबारी में दो महिलाओं की मौत हो गई. इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हमलावर को पुलिस ने मौके पर ही मार गिराया. उसकी पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है, क्योंकि उसके परिवार को सूचित किया जाना बाकी है. जानकारी के अनुसार, हमलावर लेक्सिंग्टन के ब्लू ग्रास एयरपोर्ट पर एक पुलिस अधिकारी को गोली मारकर भागा था और उसके बाद उसने एक कार लूटी थी.