रामेश्वरम, तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में अपने चार दिवसीय विदेश प्रवास के बाद सीधे पहुंचने पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें भगवान रामेश्वरम की पावन भूमि पर आने का अवसर मिला।
PM मोदी ने अपने संबोधन में ‘मेक इन इंडिया’ अभियान की शक्ति पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “आप सभी ने अभी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मेक इन इंडिया की ताकत देखी है।” प्रधानमंत्री ने बताया कि आतंक के ठिकानों को मिट्टी में मिलाने में भारत में बने हथियारों की बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि “भारत में बने हथियार आज भी आतंक के आकाओं की नींद उड़ाए हुए हैं।
“यह बयान दर्शाता है कि प्रधानमंत्री देश की रक्षा क्षमताओं में आत्मनिर्भरता और स्वदेशी उत्पादन पर विशेष जोर दे रहे हैं, जिसका सीधा संबंध राष्ट्रीय सुरक्षा से है।
वीडियो सोर्स – ANI


