https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Thursday, October 16, 2025
HomeBreaking Newsमहिला सीएसपी से अभद्रता मामले में पूर्व भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी ने...

महिला सीएसपी से अभद्रता मामले में पूर्व भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी ने मांगी माफी

रीवा, रीवा के चोरहटा थाने में एक महिला सीएसपी के साथ अभद्रता के मामले में चौतरफा घिरे भाजपा नेता और पूर्व सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने आखिरकार माफी मांग ली है. भाजपा हाईकमान से मिली फटकार के बाद, त्रिपाठी ने एक वीडियो जारी कर अपने किए पर खेद व्यक्त किया है.

अपने लगभग डेढ़ मिनट के वीडियो में, केपी त्रिपाठी ने तीन बार इस बात का जिक्र किया कि उन्होंने महिला सीएसपी के लिए “हल्के शब्दों का प्रयोग” किया, और उन्हें अपनी “बहन जैसी” बताया. उन्होंने अपने बर्ताव पर खेद जताते हुए माफी मांगी है.यह माफीनामा ऐसे समय में सामने आया है जब इस घटना को लेकर भाजपा की जमकर किरकिरी हो रही है, वहीं विपक्षी दल कांग्रेस लगातार हमलावर है. हालांकि, केपी त्रिपाठी ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने यह कदम एक पीड़ित को न्याय दिलाने के उद्देश्य से उठाया था और उनका मकसद किसी को आहत करना नहीं था. उन्होंने फिर दोहराया कि संबंधित अधिकारी उनकी छोटी बहन की तरह है.

यह था पूरा मामला:

दरअसल, यह घटना शुक्रवार को हुई थी, जब सेमरिया विधायक अभय मिश्रा और उनके गुर्गों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया गया था. इसी दौरान, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे थे और अभय मिश्रा पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.थाने में हुए हंगामे के दौरान, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी ने सीएसपी रितु उपाध्याय को फटकार लगाते हुए उन्हें अपनी “नजरों के सामने से हट जाने” के लिए कहा था.

उन्होंने चोरहटा थाने में खड़े होकर गुस्से में थाना प्रभारी से कहा, “सीएसपी को मेरी नजरों से दूर हटा ले जाओ.” त्रिपाठी यहीं नहीं रुके और उन्होंने महिला सीएसपी को “असंवेदनशील औरत” तक कह डाला.इस पर सीएसपी रितु उपाध्याय ने भी गुस्से में आकर भाजपा नेता को “तमीज में रहकर बात करने” की हिदायत दी. इसके बाद पूर्व विधायक के समर्थकों ने सीएसपी रितु उपाध्याय की ओर बढ़ने का प्रयास किया, जिस पर आनन-फानन में थाना प्रभारी ने सीएसपी को थाने के मेन गेट से अंदर कर दिया.

इसके बावजूद, आक्रोशित पूर्व विधायक के समर्थक सीएसपी की तरफ बढ़ते रहे, और बेबस थाना प्रभारी आशीष मिश्रा हाथ जोड़कर सभी से शांत रहने की अपील करते नजर आए, भाजपा नेताओं को “दादा-दादा” कहकर संबोधित कर रहे थे.हालांकि, भाजपा नेता नहीं रुके और उन्होंने बहस जारी रखी. जवाब में, सीएसपी रितु भी लगातार थाने की चौखट के भीतर से ही पूर्व विधायक के सामने अपनी बात पुरजोर तरीके से रखती रहीं. जिस पर पूर्व विधायक ने उन पर कार्रवाई न करने और “बरगलाने” का आरोप लगाते हुए कहा, “तुम मुझे मूर्ख बना रही हो.

“यह मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है, और भाजपा के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी है.

बाइट: केपी त्रिपाठी, पूर्व भाजपा विधायक सेमरिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online