राजगढ़: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में आयोजित लाड़ली बहना योजना के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में 1 करोड़ 26 लाख से अधिक बहनों के खातों में 1,859 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत 28 लाख से अधिक बहनों को 43.90 करोड़ रुपए की सहायता राशि भी सिंगल क्लिक से जारी की।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि लाड़ली बहनों को अब हर महीने 1,500 रुपए मिलेंगे, जिसे अगले तीन सालों में बढ़ाकर 3,000 रुपए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगस्त महीने में बहनों को 250 रुपए के शगुन के साथ 1,500 रुपए दिए जा रहे हैं।
प्रमुख घोषणाएं:
बैजनाथ धाम का जीर्णोद्धार: नरसिंहगढ़ में स्थित बैजनाथ धाम का जीर्णोद्धार किया जाएगा और परिसर में चार भव्य द्वार बनेंगे।
नया महाविद्यालय: कुरावर में छात्र-छात्राओं के लिए एक नया शासकीय महाविद्यालय खोला जाएगा।
सिंचाई परियोजना: क्षेत्र में सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिए नेवज नदी को पार्वती-कालीसिंध-चंबल (पीकेसी) परियोजना से जोड़ा जाएगा।
मेट्रोपोलिटन सिटी: निकट भविष्य में नरसिंहगढ़ और ब्यावरा को मेट्रोपोलिटन सिटी का हिस्सा बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि यह 15 अगस्त ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर होगा। उन्होंने कहा कि भाई अपनी जान देकर बहनों के सुहाग की रक्षा करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आतंकी घटनाओं के कम होने की बात भी कही। कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।


