भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फिटनेस को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। इंग्लैंड दौरे पर खिलाड़ियों की कमजोर फिटनेस सामने आने के बाद, बोर्ड ने एक नया और सख्त ‘रग्बी सेंट्रिक ब्रॉन्को टेस्ट’ शुरू किया है।
यह टेस्ट खिलाड़ियों की एरोबिक क्षमता (aerobic capacity) और सहनशक्ति को जांचने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस टेस्ट में खिलाड़ियों को बिना रुके 20, 40 और 60 मीटर की शटल रन के पांच सेट पूरे करने होंगे। कुल मिलाकर, खिलाड़ियों को लगभग 1200 मीटर की दूरी तय करनी होगी।
यह नया टेस्ट मौजूदा यो-यो टेस्ट और 2 किलोमीटर टाइम ट्रायल के साथ-साथ लागू किया गया है। इसका उद्देश्य खासकर तेज गेंदबाजों में रनिंग की आदत को बढ़ाना है, क्योंकि अक्सर यह देखा गया है कि वे जिम में ज्यादा समय बिताते हैं। इस टेस्ट में खिलाड़ियों को एक तय समय-सीमा में इसे पूरा करना होगा। यह माना जा रहा है कि यह टेस्ट खिलाड़ियों को मैच के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने और चोटों से बचने में मदद करेगा।