भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली, जिससे निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ। बाजार में चौतरफा बिकवाली (बड़े पैमाने पर शेयरों की बिक्री) का दबाव रहा, जिसके कारण प्रमुख इंडेक्स में भारी गिरावट आई।
आज के कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 386 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 112 अंक गिरकर 25,100 के स्तर से नीचे आ गया। इस गिरावट का असर सिर्फ बड़े शेयरों तक ही सीमित नहीं रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.9% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5% की गिरावट के साथ बंद हुए।
बाजार में इस भारी बिकवाली के कारण निवेशकों की संपत्ति में लगभग 3 लाख करोड़ रुपये की कमी आई। सबसे ज्यादा नुकसान जिन सेक्टरों में हुआ, उनमें आईटी, मीडिया, मेटल, ऑयल एंड गैस और रियल्टी शामिल हैं। इस लगातार गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है।