ऋषभ शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, जिसका सीधा असर इसके कलेक्शन पर पड़ा है। फिल्म ने रिलीज के महज़ दो दिनों के भीतर ही 100 करोड़ रुपये का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है।
कलेक्शन का रिकॉर्ड-ब्रेकिंग सफ़र’कांतारा चैप्टर 1′ की शुरुआत किसी सुनामी से कम नहीं थी:ओपनिंग डे (पहले दिन): फिल्म ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए 61.85 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया।
दूसरे दिन (शुक्रवार): दूसरे दिन भी फिल्म का जलवा कायम रहा और इसने 43.65 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की।कुल कमाई: इस तरह, सिर्फ दो दिनों में फिल्म की कुल कमाई (टोटल कलेक्शन) 105.5 करोड़ रुपये हो गई है।पिछली फिल्म से बड़ा धमाका’कांतारा चैप्टर 1′ ने अपनी पिछली फिल्म ‘कांतारा’ (2022) के कलेक्शन को भी मीलों पीछे छोड़ दिया है।
जहां 2022 में आई मूल ‘कांतारा’ ने अपने पहले पूरे हफ्ते में 30.3 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने यह आंकड़ा (बल्कि इसका दोगुना) सिर्फ पहले ही दिन में पार कर लिया है, जो कि ऋषभ शेट्टी की स्टार पावर और फिल्म की दमदार अपील को दर्शाता है। यह आंकड़े साफ़ बताते हैं कि दर्शक इस प्रीक्वल कहानी को कितना पसंद कर रहे हैं।