
लोगों की मदद करने युवा सामने आ रहे हैं.
कोरोना वायरस (Corona Virus) से एहतियात के तौर पर पूरे मुंगेली (Mungeli) जिले को लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया है.
मुंगेली. कोरोना वायरस (Corona Virus) से एहतियात के तौर पर पूरे मुंगेली (Mungeli) जिले को लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया है. ऐसे में लोगों को कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. लोगों की इन परेशानियों को कम करने ऐसे बहुत से समाजसेवी संस्था और युवक सामने आ रहे है जो नियम-कायदों को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों का सहयोग कर रहे है. मुंगेली की संस्था प्रयास, लोरमी की मानव सेवा समिति, मुक्तिधाम सेवा समिति, राजपूत युवा मंच जैसे कई संस्था है जो लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे है. ये भूखे और जरूरतमंद लोगों को भोजन और दूध की व्यवस्था करा रहे है.

लोगों को घर पर रहने की अपील भी की जा रही है.
ऐसे कर रहे लोगों की मदद
लोरमी में सौ से अधिक लोगों को सिविल वालंटियर का पास जारी किया गया है. वालंटियर्स के नंबर लोगों को दिए गए है ताकि लोग कॉल कर जरूरत का सामान अपने घर मंगवा सके जिससे सड़कों पर भीड़ कंट्रोल किया जा सके. गांव के युवा भी लोगों को अपने इलाके से बाहर जाने से रोक रहे है और घर पर रहने की अपील कर रहे हैं.

सड़क से लेकर अस्पताल तक सिविल वालंटियर्स लोगों की मदद कर रहे हैं.
सेवाभावी संस्थाओं का महत्वपूर्ण रोल रहता है. इतने बड़े आपदा से अकेले प्रशासन नहीं निपट सकता. सबको मिलकर इससे उभरना है. डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि मुंगेली जिले में जिस तरह सामाजिक संस्थाएं गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सामने आई है ये वाकई काबिले तारीफ है.
ये भी पढ़ें:
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मुंगेली से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 2, 2020, 8:24 AM IST