मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर भारतीय खाद्य निगम गेहूं की बिक्री करेगा.
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन की स्थिति में आम लोगों को राहत देने के उद्देश्य से अब एफसीआई को गेहूं की बिक्री भी करने कहा गया है.
जिलेवार तय की ये कीमत
रायपुर जिले के मंदिरहसौद में 900 मीट्रिक टन गेहूं की मात्रा निर्धारित की गई है. यहां गेहूं की बिक्री 2393 रुपए प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी. इसी प्रकार बिलासपुर जिले के लिए 300 मिट्रिक टन की मात्रा निर्धारित की गई है और यहां 2401 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बिक्री होगी. सूरजपुर जिले के विश्रामपुर में 4000 मिट्रिक टन गेंहू उपलब्ध कराया गया है, यहां इसी बिक्री 2368 रुपए प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी. रायगढ़ जिले में 600 मिट्रिक टन की मात्रा निर्धारित की गई है, यहां 2458 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बिक्री की जाएगी. जांजगीर-चांपा जिले के नैला में उपलब्ध 150 मिट्रिक टन गेहूं को 2425 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बेचा जाएगा. बस्तर जिले के जगदलपुर में उपलब्ध 300 मिट्रिक टन गेहूं की बिक्री 2468 रुपए प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी. राजनांदगांव जिले में उपलब्ध 1000 मिट्रिक टन गेहूं की बिक्री 2394 रुपए प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी.
ये भी पढ़ें:COVID-19: रायपुर में हाउसिंग बोर्ड की बिल्डिंग में क्वांरटाइन किए जाएंगे कोरोना के संदिग्ध मरीज
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 29, 2020, 10:47 AM IST


