कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में सिविल जज के घर जहरीला नाग सांप निकला. घर के हॉल में नाग फन फैलाये बैठा था और उसके सामने जज का मासूम बच्चा खेल रहा था. तभी अचानक बच्चे की मां की नजर सांप पर पड़ी और वे किसी तरह बच्चे को वहां से उठाकर ले गईं. बारिश का मौसम आते ही जमीन में रेंगने वाली मौत का खतरा कोरबा जिले में लगातार बढ़ रहा है. आए दिन ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों में साप निकलने की घटना सामने आने लगी हैं. ऐसा ही कुछ हुआ एक डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के सिविल जज के घर.
सिविल जज के घर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. कोरबा की राजस्व कॉलोनी में सिविल जज शीतल निकुंज अपने घर में अपनी शादी की साल गिरह मनाने की तैयारी कर रहीं थीं. डेढ़ साल का उनका बच्चा घर के हाल में खेल रहा था, जो बाल बाल बच गया. घर में खुशी का माहौल था और घर के अंदर मौत के रूप में नाग सांप कब घर के अंदर कब प्रवेश किया किसी को पता ही नहीं चला. बच्चा खेलते खेलते सांप तक पहुंचने वाला ही था कि अचानक से सांप के ऊपर नज़र जाते ही मां की ममता ने बिना डरे सांप से अपने बच्चे को दूर कर लिया. फिर घर में चीख पुकार मच गया डरे सहमे घर वालों ने स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी.
सांप का किया रेस्क्यू
जितेंद्र सारथी ने सांप को रेस्क्यू कर डिब्बे में रखा. तब जाकर सभी ने राहत की सास ली. साथ ही सभी ने जितेंद्र सारथी के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा आप नहीं होते तो आज मेरे घर एक बड़ा हादसा हो जाता. बारिश अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुई है और बड़ी मात्रा में सांपों का निकलना शुरू हो गया है. जितेन्द्र ने बताया कि इस वक्त लोगों को सतर्क रहना बहुत जरूरी है. बता दें कि स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी और पूरी टीम ने अब तक दस हज़ार से अधिक सांपो का रेस्क्यू कर वन्य जीव के साथ लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 25, 2022, 15:38 IST
Source link