Friday, March 29, 2024
HomeNationBy Polls Result LIVE Updates: Three Lok Sabha, Seven Assembly Constituency By...

By Polls Result LIVE Updates: Three Lok Sabha, Seven Assembly Constituency By Election Results, Punjab Sangrur Election Result, Azamgarh, Rampur By Polls Results – By Polls Results LIVE Updates: UP की रामपुर सीट BJP ने सपा से छीनी, पंजाब में AAP की हार

चुनाव आयोग ने सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. (फाइल फोटो)

दो राज्यों उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और पंजाब (Punjab) की कुल तीन लोकसभा सीटों (आजमगढ़, रामपुर और संगरूर) के अलावा चार अन्य राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव (By Elections) के नतीजे और रुझान आ गए हैं. उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट बीजेपी ने समाजवादी पार्टी से से छीन ली है. बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम लोधी ने करीब 40 हजार मतों के अंतर से इस सीट पर विजय हासिल की है. आजमगढ़ सीट पर भी बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव से आगे चल रहे हैं.

उधर, पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरणजीत सिंह मान ने जीत दर्ज की है. 77 वर्षीय मान ने यह सीट आप से छीनी है. उन्होंने आप उम्मीदवार गुरमैल सिंह का हराया. 2019 में इस सीट से भगवंत मान चुने गए थे. उनके सीएम बनने के बाद इस्तीफे से ये सीट खाली हुई थी.

Bypoll Results : यूपी में सपा को झटका, पंजाब में AAP की सीट गई; देखें कौन जीता, कौन हारा?

दिल्ली के राजिंदर नगर विधान सभा सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 11,555 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. उधर, Tripura के मुख्यमंत्री माणिक साहा चुनाव जीत गए हैं. त्रिपुरा की टाउन बारदोवाली से किस्मत आजमा रहे माणिक साहा को मुख्यमंत्री बने रहने के लिये यह चुनाव जीतना जरूरी था. त्रिपुरा के ही अगरतला से कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन भी चुनाव जीत गए हैं.

Here are the LIVE Updates on Lok Sabha/Assembly By polls Results 2022 :

By Poll Results: आंध्र प्रदेश में YSRC की जीत

आंध्र प्रदेश की आत्माकुर विधान सभा सीट पर सत्तारूढ़  YSR कांग्रेस के एम विक्रम रेड्डी की जीत हुई है. पार्टी ने ये सीट अपने पास बरकरार रखी है.

त्रिपुरा: अगरतला में उपचुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प 

दिल्ली उपचुनाव जीतने वाले दुर्गेश पाठक ने कहा- यह केजरीवाल के काम की जीत है

प्रशासन ने मुझे चुनाव हरा दिया- सपा उम्मीदवार बोले
रामपुर से सपा उम्मीदवार मोहम्मद आसिम रजा ने कहा है कि उन्हें जिला प्रशासन ने हराया है. NDTV से उन्होने कहा, “वोटिंग वाले दिन प्रशासन ने हमारे वोटरों को मतदान नहीं करने दिया. प्रशासन ने बूथ कैप्चरिंग की. आज भी मतगणना पारदर्शी तरीक़े से नहीं हुई. पहले मैं आगे था फिर पिछड़ने लगा और हार गया.” 

UP By Poll Results: रामपुर सीट जीतने वाले बीजेपी प्रत्याशी बोले- आजम खान के बारे में कुछ नहीं बोलूंगा

 रामपुर सीट जीतने वाले बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने कहा है कि वह आजम खान के बारे में कुछ नहीं बोलेंगे. जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लोधी ने कहा,  “ये हमारे कार्यकर्ताओं की जीत है. हमारे कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है. उन्होंने कहा कि  रामपुर अमन और शांति का शहर है. मुझे हिंदू और मुसलमान दोनों ने वोट किया,  मैं यहां इनके बीच का रहने वाला हूं.  मैं बहुत ख़ुश हूं , मैं आज़म ख़ान के बारे में कुछ नहीं कहूंगा.” 

आप संगरूर सीट पर चुनाव हारी
पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरणजीत सिंह मान ने जीत दर्ज की है. 77 वर्षीय मान ने यह सीट आप से छीनी है. उन्होंने आप उम्मीदवार गुरमैल सिंह का हराया.

UP By Poll Results: रामपुर सीट पर बीजेपी की जीत
UP By Poll Results: रामपुर सीट पर बीजेपी की जीत

UP By Poll Results: आजमगढ़ में बीजेपी को 13121 वोटों की बढ़त
UP By Poll Results: आजमगढ़ में बीजेपी को 13121 वोटों की  बढ़त 

आजमगढ़ में बीजेपी ने बढ़ाई 11740 वोटों की बढ़त
आजमगढ़ सीट पर हुए उप चुनावों में बीजेपी ने बढ़ाई 11740 वोटों की बढ़त

यूपी की दोनों सीट पर बीजेपी आगे
1.30 बजे तक रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी 27365  वोटों से आगे चल रहे थे, जबकि आजमगढ़ से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव बीजेपी के दिनेश लाल यादव से करीब 5000 वोटों से पीछे हो गए हैं.

Delhi By Election Rajinder Nagar Result: मनीष सिसोदिया बोले- सब केजरीवाल का जलवा है

Delhi By Election Rajinder Nagar Vidhansabha Result: राघव चड्ढा ने मतदाताओं का जताया आभार

Punjab By Poll Results: AAP उम्मीदवार से आगे चल रहे सिमरनजीत सिंह मान

UP By Poll Results: आजमगढ़ में फिर से सपा के धर्मेंद्र यादव आगे
यूपी की दोनों लोकसभा सीट पर बीजेपी और सपा में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. 1.10 बजे तक रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी 1419  वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि आजमगढ़ से अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव बीजेपी के दिनेश लाल यादव से 826  वोटों से आगे हो गए हैं.

Punjab By Poll Results: संगरूर में आम आदमी पार्टी पीछे चल रही

Delhi By Election Rajinder Nagar Vidhansabha Result: AAP की जीत

दिल्ली के राजिंदर नगर विधान सभा सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 11,555 वोटों से चुनाव जीत गए हैं.

UP By Poll Results: दोनों सीट पर बीजेपी बनी हुई है आगे
12.40 बजे तक रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी 6872 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि आजमगढ़ से बीजेपी के दिनेश लाल यादव अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव से 4119  वोटों से आगे चल रहे हैं.

Delhi By Election Rajinder Nagar Vidhansabha Result:

13वें राउंड की गिनती के बाद आम आदमी पार्टी उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 9710 वोट से आगे चल रहे हैं. 

AAP दुर्गेश पाठक को मिले वोट 33191

BJP राजेश भाटिया को मिले वोट 23481

Congress प्रेम लता को मिले वोट 1353

UP By Poll Results: सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव बोले- आजमगढ़ में ऐतिहासिक जीत होगी

UP By Poll Results: आजमगढ़ में भी बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ आगे
12.25 बजे तक रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी 4398 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि आजमगढ़ से बीजेपी के दिनेश लाल यादव अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव से 6093  वोटों से आगे चल रहे हैं.

By Poll Results: त्रिपुरा की जुबराजनगर सीट से बीजेपी की जीत

By Poll Results: त्रिपुरा की जुबराजनगर सीट से बीजेपी की मनीला देबनाथ ने जीत हासिल की है.

UP By Poll Results: यूपी की दोनों सीट पर बीजेपी आगे
यूपी की दोनों सीट पर बीजेपी आगे हो गई है. रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी 1017 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि आजमगढ़ से बीजेपी के दिनेश लाल यादव 7040 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Delhi By Election Rajinder Nagar Vidhansabha अपडेट

10वें राउंड की गिनती के बाद आम आदमी पार्टी उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 10143 वोट से आगे चल रहे हैं.

AAP दुर्गेश पाठक को मिले वोट 27228

BJP राजेश भाटिया को मिले वोट 17085

Congress प्रेम लता को मिले वोट 1027

Tripura By Poll Results: अगरतला से कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन जीते
Tripura By Poll Results: अगरतला से कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन चुनाव जीत गए हैं.

Tripura By Poll Results: मुख्यमंत्री माणिक साहा जीते

UP By Poll Results: आजमगढ़ में BJP-SP में कांटे की टक्कर, दिनेश लाल यादव निरहुआ फिर हुए आगे
आजमगढ़ में BJP-SP में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ फिर हुए आगे हो गए हैं. 11.40 बजे तक उन्होंने सपा के धर्मेंद्र यादव पर 170 वोट की बढ़त बना ली है.

Delhi By Poll Results:राजिंदर नगर उपचुनाव अपडेट

आठ राउंड की गिनती के बाद आम आदमी पार्टी उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 7236 वोटों से आगे चल रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार राजेश भाटिया लगातार दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.

UP By Poll Results: आजमगढ़ में BJP-SP में कांटे की टक्कर, मात्र 3000 वोटों का ही अंतर
UP By Poll Results: आजमगढ़ में BJP-SP में कांटे की टक्कर, मात्र 3000 वोटों का ही अंतर

राजिंदर नगर उपचुनाव अपडेट- AAP उम्मीदवार चल रहे आगे

UP By Poll Results: आजमगढ़ में BJP-BSP में कांटे की टक्कर, SP सबसे आगे
UP By Poll Results: आजमगढ़ में BJP-BSP में कांटे की टक्कर, SP सबसे आगे

Delhi By Poll Results: राजिंदर नगर उपचुनाव अपडेट

6ठे राउंड की गिनती के बाद आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक 2978 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Punjab By Poll Results: AAP उम्मीदवार से आगे निकले सिमरनजीत सिंह मान
Punjab By Poll Results: AAP उम्मीदवार से आगे निकले सिमरनजीत सिंह मान

Jharkhand By Poll Results: झारखंड के मांडर सीट पर कांग्रेस-झामुमो गठबंधन की उम्मीदवार आगे, बीजेपी प्रत्याशी पीछे

Tripura By Poll Results: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा बारदोवाली शहर में आगे

Tripura By Poll Results: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा बारदोवाली शहर में आगे

अगरतला सीट पर कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन आगे

4 सीटों में से बीजेपी 3, कांग्रेस 1 पर आगे

UP By Poll Results: दोनों सीटों पर सपा की बड़ी बढ़त

उत्तर प्रदेश की दोनों लोकसभा सीट पर विपक्षी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों ने बड़ी बढ़त बना ली है. 

रामपुर से मो. आसिम रजा  8221 वोटों से जबकि आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव  8578 वोटों से बीजेपी से आगे चल रहे हैं.

UP में सपा को बढ़त
सुबह 10.15 तक के रुझानों में समाजवादी पार्टी दोनों ही सीटों पर बढ़त हासिल करती दिख रही थी. रामपुर के बाद आजमगढ़ में भी सपा के उम्मीदवार सबसे आगे चल रहे थे. रामपुर से आसिम रजा और आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव बढ़त पर थे. हालांकि, आजमगढ़ में दिनेश यादव निरहुआ के वोटों में बहुत कम फर्क है. दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है.

Punjab By Poll Results:संगरूर लोकसभा सीट पर AAP आगे
Punjab By Poll Results: संगरूर लोकसभा सीट पर AAP  के गुरमैल सिंह आगे 

Punjab By Poll Results: 12वें राउंड की गिनती के बाद संगरूर में स्थिति

Punjab By Poll Results: 12वें राउंड की गिनती के बाद संगरूर में स्थिति

simranjeet maan- SADM-  74833

gurmail – AAP  74851

dhilon -BJP  17679

goldy — Congress-   23744

kamaldeep kour  SAD   13191

By Poll Results: राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव अपडेट

राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में तीन राउंड की गिनती के बाद आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक 2112 वोटों से आगे चल रहे हैं.

UP By Poll Results: आजमगढ़ में निरहुआ ने बढ़ाई 2000 वोटों की बढ़त
UP By Poll Results: आजमगढ़ में बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बढ़ाई 2000 वोटों की बढ़त

Punjab By Poll Results:संगरूर लोकसभा सीट पर AAP पीछे

संगरूर सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमैल सिंह पीछे चल रहे हैं.

By Poll Results:आंध्रप्रदेश की आत्मकुर सीट पर YRCP आगे
By Poll Results:आंध्रप्रदेश की आत्मकुर सीट पर YRCP आगे

UP By Poll Results: रामपुर संसदीय सीट से सपा के मोहम्मद आसिम रजा फिर आगे

UP By Poll Results:  रामपुर संसदीय सीट से सपा के मोहम्मद आसिम रजा आगे चल रहे हैं. 

UP By Poll Results: आजमगढ़ में भी बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ आगे

UP By Poll Results:  आजमगढ़ में भी बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ आगे

Delhi By Poll Results: राजिंदर नगर उपचुनाव अपडेट

दूसरे राउंड की गिनती के बाद आम आदमी पार्टी की बढ़त बढ़ी. दुर्गेश पाठक 2257 वोटों से आगे चल रहे हैं.

By Poll Results: संगरूर लोकसभा सीट का रुझान

पहले चरण की मतगणना के बाद के रुझान

Gurmel Singh, AAP- 1766 

Simranjeet Singh Mann, SAD AMRITSAR- 2622 

Dalbir Singh Goldi, Congress – 482 

Kamaldeep kaur, SAD Badal-394 

Kewal Singh Dhillon, BJP- 396

By Poll Results: राजिंदर नगर उपचुनाव अपडेट AAP के दुर्गेश पाठक 1584 वोटों से आगे

By Poll Results: राजिंदर नगर उपचुनाव अपडेट- पहले राउंड के बाद आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक 1584 वोटों से आगे चल रहे हैं.

AAP- 3235

BJP- 1651

UP By Poll Results: रामपुर लोकसभा सीट पर पहले चरण की मतगणना में बीजेपी के घनश्याम लोधी आगे
रामपुर लोकसभा सीट पर पहले चरण की मतगणना में बीजेपी के घनश्याम लोधी आगे

त्रिपुरा के जुबराजनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आगे
त्रिपुरा के जुबराजनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आगे

पंजाब : संगरूर लोकसभा सीट पर शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरणजीत सिंह मान आगे
पंजाब : संगरूर लोकसभा सीट पर शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरणजीत सिंह मान आगे

UP: आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव और पुलिस के बीच नोकझोंक

आजमगढ़ से सपा के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव और पुलिस के बीच मतगणना केंद्र के बाहर तीखी नोकझोंक की खबर है. करीब 25 मिनट बाद सपा प्रत्याशी को मतगणना केंद्र के अंदर जाने दिया गया. धर्मेंद्र यादव ने प्रशासन पर ईवीएम बदलने का आरोप लगाया है. 

यूपी- आजमगढ़ में भी मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा घेरा सख्त

यूपी के रामपुर में मतगणना स्थल पर भारी सुरक्षा बल तैनात

पंजाब- संगरूर सीट पर हुए उप चुनाव की गिनती बरनाला के एक कॉलेज में हो रही है.

उप चुनाव का पहला रुझान आया, यूपी की रामपुर सीट से सपा के मो. आसिम रजा आगे
उप चुनाव का पहला रुझान आया, यूपी की रामपुर सीट से सपा के मो. आसिम रजा आगे

उपचुनाव नतीजे: भारी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती शुरू
तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. मतगणना केंद्रों के बाहर चुनाव आयोग ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

उत्तर प्रदेश में SP-BJP के लिए खास हैं इस उप चुनाव के नतीजे

उत्तर प्रदेश में दोनो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव कराने की जरूरत इसलिए हुई कि प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और पार्टी नेता आजम खान निर्वाचित घोषित किये गए थे. इसके बाद दोनों नेताओं ने क्रमश: आजमगढ़ और रामपुर से सांसद के तौर पर इस्तीफा दे दिया था. रामपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने घनश्याम सिंह लोधी को मैदान में उतारा है जो हाल ही में पार्टी में शामिल हुये हैं. सपा ने आसिम रजा को यहां से उतारा है जो आजम खान के पसंदीदा उम्मीदवार हैं. 

प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी मायावती की अगुवाई वाली बसपा ने इस सीट से उम्मीदवार नहीं उतारा है.

प्रदेश के आजमगढ़ सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है, जहां से भाजपा ने प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को चुनावी अखाड़े में उतारा है. निरहुआ का मुकाबला सपा के धर्मेंद्र यादव तथा बसपा के शाह आलम ऊर्फ गुड्डू जमाली से है.

Bypoll Results : कौन जीतेगा उपचुनाव का ‘रण’, निरहुआ, माणिक साहा सहित इन चेहरों पर रहेगा फोकस
इस उपचुनाव में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा समेत अन्य लोगों का राजनीतिक भविष्य दांव पर है. त्रिपुरा में सर्वाधिक चार सीटे हैं जहां उपचुनाव में वोट डाले गये हैं. इन सीटों में अगरतला, जुबराजनगर, सूरमा और टाउन बारदोवाली शामिल है. टाउन बारदोवाली से किस्मत आजमा रहे साहा को मुख्यमंत्री बने रहने के लिये यह चुनाव जीतना जरूरी है

उपचुनाव नतीजे : 3 लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों के नतीजे आज; संगरूर, रामपुर और आजमगढ़ पर टिकी निगाहें- 10 बड़ी बातें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एवं तीन अन्य राज्यों की कुल सात विधानसभा सीटों और दो राज्यों की कुल तीन लोकसभा सीटों पर 23 जून को हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे.  सुबह आठ बजे से भारी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती होगी. इस उपचुनाव में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा समेत अन्य लोगों का राजनीतिक भविष्य दांव पर लगा है.

मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी. सबसे पहले डाक से प्राप्त मतों की गिनती शुरू होगी और इसके बाद ईवीएम खोला जाएगा. मतगणना के लिये सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गयी है.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS