https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Thursday, November 13, 2025
HomestatesChhattisgarhछत्तीसगढ़ रेल यात्रियों को फिर लगा झटका, इस रूट की 62 ट्रेनें...

छत्तीसगढ़ रेल यात्रियों को फिर लगा झटका, इस रूट की 62 ट्रेनें रद्द, देखें पूरी सूची

रायपुर. छत्तीसगढ़ रेल यात्रियों के लिए मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते दिनों से लगातार ट्रेनें कैंसिल होने की वजह से परेशान यात्रियों के लिए एक बार फिर बुरी खबर आई है. बिलासपुर रेल मंडल के रायगढ़-झारसुगुड़ा पर चौथी रेल लाइन को जोड़ने के चलते हावड़ा-मुम्बई रूट की 62 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. कामबिलासपुर रेलवे के हिमगिरी स्टेशन में रविवार के बाद से 28 अगस्त तक मेगा ब्लॉक रहेगा.

बिलासपुर रेल मंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हिमगीर स्टेशन में चौथी रेल लाइन कनेक्टिविटी का काम किया जा रहा है. जिसके चलते नॉनइंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. इस कारण 21-29 अगस्त तक 62 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
-20471 बीकानेर-पुरी सुपरफास्ट 21 और 28 अगस्त.
-20472 पुरी-बीकानेर सुपरफास्ट 24 और 31 अगस्त.
-20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 24 व जोधपुर से 27 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. जो रायपुर स्टेशन से होकर चलती थी.

आज रद्द होने वाली ट्रेनें
-12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस,
-12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस,
-18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस,
-18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस,
-12810 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मेल,
-मुंबई से 12809 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल- हावड़ा, मेल,
-हावड़ा से 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस,
-अहमदाबाद से 12833 अहमदाबाद- हावड़ा एक्सप्रेस,
-शालीमार से 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस,
-18029 एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस तथा
-08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द.

ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
बता दें कि 21 से लेकर 29 अगस्त तक रद्द की गईं ट्रेनों की सूची ऑनलाइन भी देखी जा सकती है. इसके लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर लॉगइन करना होगा. इस साइट खोलने के बाद इंटरफेस के दाईं ओर एक्सेप्शनल ट्रेन्स का ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन के अंदर cancel train, reschedule और divert ट्रेनों को सिलेक्ट करने का ऑप्शन दिखेगा. इसके कैंसिल ट्रेन्स के ऑप्शन पर क्लिक कर रद्द की गई ट्रेनों की सूची देखी जा सकती है.

Tags: Chhattisgarh news, Raipur news


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam