Thursday, July 3, 2025
HomeBreaking Newsनौकरी से निकले जाने पर सात कर्मचारियों ने खाया जहर सभी की...

नौकरी से निकले जाने पर सात कर्मचारियों ने खाया जहर सभी की हालत खतरे से बहार

इदौर। इंदौर (Indore) में एक निजी कंपनी के सात कर्मचारियों ने कंपनी के बहार एक साथ जहर खा लिया जिन्हे काम,पानी के अन्य कर्मचारियों अस्पताल में भर्ती कराया जहा सभी की हालत खतरे से बहार बताई जा रही हे सतो कर्मचारियों को मालिक ने कम्पनी से अचानक बहार निकाल दिया जिससे कर्मचारियों ने डिप्रेशन में आकर ये कदम उठाया। दरअसल पूरा मामल परदेशीपुरा थाना छेत्र की अजमेरा वायर कंपनी का हे कंपनी मॉड्यूलर किचन के सामना बनाने का काम करती हे यहाँ पर 15 से 20 कर्मचारी काम करते हे कम्पनी के एक कर्मचारी ने बताया की दो दिन पहले कंपनी के मालिक रवि बाफना और पुनीत अजमेरा ने सात कर्मचारियों जमनाधार विश्वकर्मा,दीपक सिंह,राजेश मेमियोरिया,देवीलाल करेडिया,रवि करेड़िया,जितेंद्र धमनिया और शेखर वर्मा को अचानक से ये कहकर कम्पनी से निकल दिया की अब कंपनी में आपके लिए कोई काम नहीं हे सातो कर्मचारी पिछले 20 सालो से इसी कंपनी में काम कर रहे थे और अचानक से निकले जाने सभी डिप्रेशन में आगये जिसके चलते आज सुबह सभी कर्मचारी कम्पनी के गेट पर पहुंचे और वह सभी ने एक साथ जहर खा लिया साथी कर्मचारियों ने सभी को एमवाय अस्पलात में भर्ती कराया जहा सभी खतरे से बहार है।

वही पुलिस की माने तो कम्पनी में 20 कर्मचारी काम करते हे और पिछले सात महीनो से कम्पनी का काम बंद था और कर्मचारियों को मालिक ने सात महीने का वेतन भी नहीं दिया था और सातो कर्मचारियों को बाणगंगा स्थित उनकी दूसरी फैक्ट्री में काम करने के लिए शिफ्ट कर दिया जिसके कारण सभी ने जहर खा लिया फिलहाल अभी सभी कर्मचारियों का इलाज चल रहा हे जिसके चलते पुलिस उनके बयांन नहीं ले पाई हे उनके बयांन होने के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100