भोपाल, ब्यूरो। इंदौर में अगले जनवरी महीने होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का जायजा लेने सीएम शिवराज इंदौर पहुंचे, इस दौरान शिवराज ने इंदौर के प्रबुद्ध नागरिकों, व्यापारिक, औद्योगिक, धार्मिक तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद किया। इस दौरान सीएम ने इंदौरियों की जमकर तारीफ की, सीएम ने कहा कि मुझे पता है कि इंदौर, लोगों को जान से भी ज्यादा संभालकर रखेगा, लेकिन फिर भी दिल है कि मानता नहीं। शिवराज ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इंडोनेशिया में आह्वान किया कि आइए भारत के सबसे सुंदर शहर इंदौर में आपका स्वागत है। यह सुनकर मन गर्व, आनंद व प्रसन्नता से भर जाता है। सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश के प्रथम सेवक के नाते मेरे लिए एवं आपके लिए प्रवासी भारतीय सम्मेलन इंदौर को पूरी दुनिया में स्थापित करने का दुर्लभ अवसर है.. उन्होंने कहा कि इंदौर, दुनिया के सपनों का शहर बन गया है। मध्यप्रदेश में आने वाले कुछ महीनों में प्रवासी भारतीय सम्मेलन, इन्वेस्टर्स समिट, जी-20 की बैठकें और खेलों इंडिया जैसे बड़े आयोजन होने हैं, जिनके सफल आयोजन से मध्यप्रदेश की धाक देश ही नहीं दुनिया में भी जमेगी, लिहाजा सीएम शिवराज पूरी संजीदगी से इन आयोजनों की तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं। उन्हें विश्वास है कि इंदौर दुनिया का दिल जीतेगा।