भोपाल, ब्यूरो। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने शासकीय सेवकों, पेंशनर्स को सरकार ने तोहफा दिया है। अब शासकीय सेवकों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में वृद्धि होने का रास्ता साफ हो गया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की बैठक में महंगाई भत्ते में वृद्धि को मंजूरी दे दी गई। यह वृद्धि 1 जनवरी 2023 से लागू मानी जाएगी। इसके साथ ही कैबिनेट ने अन्य कई निर्णय भी लिये हैं। निवाड़ी जिले में पेंशनर्स कार्यालय और पदों को स्वीकृति दी गई है। नर्मदा घाटी विकास विभाग में कार्यकाल बढ़ाने का फैसला लिया गया है। वहीं, प्रशासनिक न्याय की संविदा नियुक्ति का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला लिया गया है। एक अन्य निर्णय के तहत लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग की ग्वालियर, इंदौर और धार बस डिपो की जमीनों को 100 फीसदी राशि जमा करने पर देने का निर्णय लिया गया है।