भोपाल, ब्यूरो। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला में एक तालिबानी करतूत उजागर हुई है। यहां पर प्रेम के चक्कर में पड़े एक युवक का वह हश्र हुआ, जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। मामला चंदला थाना क्षेत्र के पँचमपुर गांव से जुड़ा है। यहां पर ऊधा अहिरवार नाम के व्यक्ति गांव वालों ने बिला गांव से उठाकर ले आये और गांव के झंडू अहिरवार के मकान के सामने एक पेड़ से हाथ पैर बांधकर जमकर मारपीट की। उनका दिल इतने में ही नहीं पसीजा। आरोपियों ने दो दिन तक इसी तरह बांधकर रखा। दो दिन तक पत्नी गिड़गिड़ाते रही, तब जाकर दो दिन बाद ग्रामीणों ने युवक को छोड़ा। महिला अपने पति को लेकर घर पहुंची, जब वह कुछ काम से बाहर निकली तो पीड़ित ऊधा अहिरवार घर में अकेला था। महिला कुछ समय बाद जब घर लौटी तो उधा फांसी पर लटका मिला। मृतक की पत्नी सावित्री ने बताया कि जब वह घर पहुंची तो उसके घर से 8 से 9 लोग निकल रहे थे, इन लोगों ने ही मेरे पति को को मारकर फांसी पर लटका दिया।
यह है मामला
बताया जा रहा है कि ऊधा अहिरवार का बेटा और समाज की ही अन्य लड़की प्रेम प्रसंग के चलते गांव से भाग गए थे। गांव वाले इसी बात से नाराज थे। इसके बाद लड़की पक्ष वालों ने दबाव बनाने के लिए लड़के के पिता उधा को बंधक बना कर हाथ पैर बांधकर दो दिन तक मारपीट की।
हाथ पैर बंधे, पत्नी ने खिलाया खाना
आरोपियों ने दो दिन तक उधा के हाथ पैर बांधे रखे। उसकी पत्नी ने इस स्थिति में ही पति को खाना खिलाया। इसके बाद इस पूरे घटनाक्रम की सूचना बछौन पुलिस को भी दी मगर पुलिस नहीं पहुंची। अब जबकि उधा की मौत हो चुकी है, तब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।