
भोपाल, ब्यूरो। आज चैत्र नवरात्रि का पहला दिन है। पूरा देश, पूरा प्रदेश मां की भक्ति में, शक्ति की उपासना में डूबा हुआ है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मैं सभी प्रदेशवासियों को नवरात्रि के इस पावन पर्व पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं और यही देवी मां से यही प्रार्थना करता हूं-
या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:
ये शक्ति की उपासना का पर्व है।
CM शिवराज ने कहा कि यह देश का मूल है। हमने बेटी, बहन और मां को शक्ति माना है, देवी माना है। मां, बहन और बेटी के सशक्तिकरण के बिना समाज भी सशक्त नहीं हो सकता, देश भी सशक्त नहीं हो सकता। इसलिए मेरी सरकार की सदैव यह कोशिश रही है मां, बेटी और बहन इनका सशक्तिकरण हो। राजनीतिक सशक्तिकरण, सामाजिक सशक्तिकरण और आर्थिक सशक्तिकरण। बहन और बेटियों के सशक्तिकरण का अभियान लगातार जारी रहेगा।

मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस बजट को भी अगर आप देखें 1 लाख 2 हजार करोड रुपए हमने मातृशक्ति के कल्याण पर खर्च करने का फैसला किया है।



