Thursday, July 3, 2025
HomeBreaking Newsफिल्पकार्ट के पार्सल ले उड़े अंतरर्राज्यीय बदमाश मथुरा उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार।

फिल्पकार्ट के पार्सल ले उड़े अंतरर्राज्यीय बदमाश मथुरा उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 12.03.2024 को फरियादी हिमांशु भाटी निवासी इंदौर व्दारा थाना नानाखेड़ा पर अपने डिलवरी बाय (राईडर) सरजीत पिता रामसिद निवासी अलवर राजस्थान के विरुद्ध डिलवीर के लिए दिए गए 31 पार्सल में से 27 पार्सल जिनमे मंहगे मोबाईल 06 एवं दो ईयर पाड किमती लभगभ साढे तीन लाख को लेकर फरार हो जाने एवं अमानत में खयानत करने की रिपोर्ट करने पर थाना नानाखेडा पर अपराध क्रमांक 99/24 धारा 406 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री प्रदीप शर्मा द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए और 04 माह उपरांत भी डिलेवरी बाय का कोई सुराग नहीं मिलने पर श्री गुरुप्रसाद पाराशर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नानाखेड़ा श्रीमती श्वेता गुप्ता के नेतृत्व मे निरीक्षक नरेन्द्र यादव थाना प्रभारी नानाखेड़ा की टीम गठित की जाकर राजस्थान एवं उत्तरप्रदेश रवाना किया गया, जहां टीम विवेचना उपरांत ज्ञात हुआ कि इसी प्रकार की घटना राजस्थान के जिला जयपुर (पश्चिम) थाना विश्वकर्मा में कारित की गई थी जिसमे आरोपी रंजीत पिता रामवीर सिंह जाट ग्राम मोनिया चोकी बैसवा थाना इगलास जिला अलीगढ उतरप्रदेश का गिरफ्तार हुआ है। बाद रंजीत की तलाश हेतु पुलिस के विश्वनीय मुखबीर को सक्रिय किया गया जिनके व्दारा सूचना दी गई की रंजीत व्दारा ही सरजीत बनकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया है, मुखबिर व्दारा दी गई सूचना के आधार पर आरोपी रंजीत पिता रामवीर सिंह जाट ग्राम मोनिया चौकी बैसवा थाना इगलास जिला अलीगढ उत्तरप्रदेश यमुना एक्सप्रेस रायाकट मथुरा उत्तरप्रदेश से पुछताछ कर 06 मोबाईल फोन किमती दो लाख त्रेसठ हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर घटना के संबंध में विस्तृत पुछताछ की जा रही है।

तरीका वारदातः- आरोपी रंजीत नाम बदलकर सरजीत के दस्तावेज का प्रयोग कर फिल्पकार्ट कम्पनीयो मे डिलवरी बाय (राईडर) के रूप में काम करता है और किमती पार्सल को स्वंय अपने डिलवरी एरिया मे आर्डर कर उन्हे लेकर फरार हो जाता है।▪️सराहनीय कार्यः निरीक्षक नरेन्द्र यादव, सउनि सतीशनाथ, प्र.आर. पियुष मिश्रा आर. पुष्पराजसिह, आर मुकेश मालवीय आर कृष्णकांत शर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी एवं सायबर सेल की टीम का योगदान रहा।

बाइट उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100